Jind News: भाजपा विधायक देवेंद्र अत्री ने दिया उचाना हलके में इनेलो को झटका haryanacircle.com

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, जींद

Updated Mon, 19 Jan 2026 12:44 AM IST


18जेएनडी08: अलेवा सरपंच विनोद को पार्टी का फटका पहना पार्टी में शामिल करते हुए विधायक देवेंद्र



जींद। बांगर की राजनीति पिच पर निरंतर उचाना से विधायक बनने के बाद देवेंद्र चतरभुज अत्री ने इनेलो को उस समय उचाना हलके में बड़ा झटका दिया जब 2025 विस चुनाव में इनेलो से उम्मीदवार रहे अलेवा गांव के सरपंच विनोद को भाजपा में शामिल कराया।

Trending Videos

पूरे प्रदेश में उचाना हलके का हॉट सीटों में गिनती होती है। यहां की हार-जीत पर सबकी नजर रहती है। इस बार बड़े चेहरों को हराकर उचाना हलके से देवेंद्र अत्री विधायक बने। अब इनेलो से उम्मीदवार रहे विनोद को भाजपा का फटका पहना कर भाजपा में शामिल कर इनेलो को उचाना में बड़ा झटका देने का काम किया है। विधायक ने कहा कि देश में किसी राज्य में विस चुनाव हो नगर निगम के चुनाव हो वहां पर एनडीए की जीत हो रही है। मतदाता मन बना चुके है कि 2047 तक भाजपा को देश, प्रदेश में सत्तासीन रखेंगे।

[ad_2]