in

Jind News: ब्रह्मचारी ने अधिकरियों से पूछा- अमृत सरोवरों का क्या चल रहा haryanacircle.com

Jind News: ब्रह्मचारी ने अधिकरियों से पूछा- अमृत सरोवरों का क्या चल रहा  haryanacircle.com

[ad_1]

#

24जेएनडी27-दिशा बैठक में पहुंचे हिसार, सिरसा और सोनीपत के सांसद। संवाद
– फोटो : बांग्लादेशियों के पास से बरामद रियाल।

जींद। लघु सचिवालय में सोमवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता सिरसा लोकसभा सांसद कुमारी सैलजा ने की, जबकि सह-अध्यक्ष के रूप में सोनीपत के सांसद सतपाल ब्रह्मचारी और हिसार के सांसद जयप्रकाश पहुंचे। इस दौरान सोनीपत सांसद ने अधिकारियों से अमृत सरोवर योजना के बारे में पूछा तो सांसद जेपी ने कहा कि तालाबों का सुधार कुछ नहीं हुआ, बस नाम बदला है।

Trending Videos

इसके बाद नेशनल हाईवे पर टोल पर एंबुलेंस जैसी सुविधा को लेकर कर्मचारियों से जवाब मांगा। संसद जेपी ने कहा कि जींद क्षेत्र में जितने भी टोल बने हुए हैं, उन पर एंबुलेंस की सुविधा नहीं है।

वहां पर वीआईपी लेन को भी बंद रखा जाता है। यदि किसी समय वाहनों का आवागमन कम हो जाता है तो एक-दो लेन चालू छोड़ बाकी को बंद कर दिया जाता है। ऐसे में एंबुलेंस या कोई अन्य वाहन आता है तो उसे निकलने में परेशानी होती है। इसलिए यह सुविधा मुहैया होनी चाहिए। सोनीपत सांसद ने कहा कि रविवार को नेशनल हाईवे 152डी पर हादसा हुआ, लेकिन वहां पर एंबुलेंस भी नहीं थी। पुलिस को सूचना देने के बाद ही वहां एंबुलेंस पहुंची। इसके बाद नागरिक अस्पताल की व्यवस्था बारे डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. पालेराम कटारिया से पूछा तो उन्होंने बताया कि पांच माह से आक्सीजन प्लांट बंद है। उसको चलाने के लिए पांच लाख रुपये का एस्टीमेट भेजा हुआ है। जब आएगा तो प्लांट को चला दिया जाएगा। इस पर सोनीपत सांसद ने कहा कि वह अपने कोटे से पांच लाख रुपये की राशि देते हैं। लोगों को इलाज में कोई परेशानी नहीं आनी चाहिए। वहीं नागरिक अस्पताल में एक्सरे की कैसेट भी तीन-चार महीने से खराब पड़ी है। इसके अलावा उचाना बस अड्डे के सामने हाईवे पर कट नहीं बनाया है, जिससे नरवाना की तरफ से बसें गलत दिशा से बस अड्डे पर आती हैं। इसके बाद वापस जाते हुए भी गलत दिशा से जाना पड़ता है। उन्होंने डीईईओ को अगली बैठक में जिला के सभी स्कूलों के शौचालयों की रिपोर्ट देने के आदेश दिए।

#

[ad_2]

Trump says Putin would accept European peacekeepers in Ukraine as part of potential deal to end war Today World News

Trump says Putin would accept European peacekeepers in Ukraine as part of potential deal to end war Today World News

Fatehabad News: हथियार दिखा दुकान में लूटपाट का प्रयास  Haryana Circle News

Fatehabad News: हथियार दिखा दुकान में लूटपाट का प्रयास Haryana Circle News