[ad_1]
{“_id”:”676460d33602728ead0178a0″,”slug”:”the-lock-of-the-property-occupied-by-the-bank-was-broken-jind-news-c-199-1-sroh1006-127267-2024-12-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jind News: बैंक के कब्जे वाली प्रॉपर्टी का ताला तोड़ा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Thu, 19 Dec 2024 11:37 PM IST

जींद। रोहतक रोड स्थित बैंक की तरफ से कब्जा की गई प्रॉपर्टी का ताला तोड़कर अंदर घुसने पर शहर थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को नामजद किया है। एसबीआई पंचकूला के मुख्य प्रबंधक जयबीर सिंह ने शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रघुबीर स्वरूप कॉलोनी निवासी विशाल चौहान ने अपने मकान पर बैंक से लोन लिया हुआ था। लोन की राशि का भुगतान न होने के कारण 27 सितंबर 2022 को तहसीलदार की देखरेख में बैंक ने मकान पर कब्जा ले लिया था। इसके बाद बैंक ने सिक्योरिटी गार्ड भी लगा रखे थे। 13 दिसंबर को विशाल चौहान और 20 अन्य ने मकान का ताला तोड़कर अंदर घुस गए और अब वहीं पर रह रहे हैं। एसआई मनोज कुमार ने बताया कि विजय चौहान को नामजद कर कुछ अन्य के खिलाफ दर्ज किया गया है। संवाद
[ad_2]


