in

Jind News: बूंदाबांदी से बढ़ी ठंड, फसलों को होगा फायदा haryanacircle.com

Jind News: बूंदाबांदी से बढ़ी ठंड, फसलों को होगा फायदा  haryanacircle.com

[ad_1]


23जेएनडी23: खेतों में बिजाई की गई गेहूं की फसल जिसे बारिश से फायदा होगा। संवाद

उचाना। उचाना क्षेत्र में हुई बारिश ने न केवल ठंड बढ़ गई है, बल्कि किसानों के चेहरे भी खिल गए हैं। लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे किसानों के लिए यह बूंदाबांदी राहत लेकर आई है। किसानों के अनुसार इस मौसम में बारिश गेहूं और सरसों की फसलों के लिए वरदान साबित हो सकती है। अगर आने वाले दिनों में बारिश का यह सिलसिला जारी रहा तो फसलों की पैदावार में सुधार होगा। खासकर गेहूं की फसल को नमी की जरूरत होती है, जो बारिश से पूरी हो सकती है। सरसों की फसल के लिए भी यह मौसम अनुकूल साबित होगा।

Trending Videos

किसान सतपाल, सुभाष, जगदीश ने बताया यह बूंदाबांदी हमारी फसल के लिए बहुत फायदेमंद है। लंबे समय से बारिश की कमी महसूस हो रही थी, जिससे फसलें प्रभावित हो रही थीं। अब इस बारिश से हमारी पैदावार में निश्चित रूप से बढ़ोतरी होगी। बारिश के साथ ही ठंडी हवाओं ने क्षेत्र में ठंडक बढ़ा दी है। हालांकि यह ठंडक एक ओर जहां फसलों के लिए लाभकारी है, वहीं दूसरी ओर इंसानों और पशुओं के लिए चुनौतियां भी पैदा कर रही है। ठंड के कारण बच्चों, बुजुर्गों और पशुओं में ठंड लगने के मामलों में इजाफा हो सकता है। बारिश ने प्रदूषण के स्तर को कम करने में भी मदद की है। अब बारिश के कारण हवा साफ हो गई है और लोगों को प्रदूषण से राहत मिल रही है। मौसम बदलाव ने किसानों को उम्मीद की नई किरण दी है। अच्छी बारिश से फसलों की पैदावार बढऩे की उम्मीद है। किसानों का कहना है कि अगर आने वाले समय में लगातार बारिश हुई, तो इस बार की फसल रिकॉर्ड तोड़ उत्पादन दे सकती है।

23जेएनडी23: खेतों में बिजाई की गई गेहूं की फसल जिसे बारिश से फायदा होगा। संवाद

23जेएनडी23: खेतों में बिजाई की गई गेहूं की फसल जिसे बारिश से फायदा होगा। संवाद

[ad_2]

Sirsa News: बूंदाबांदी से बढ़ी ठंडक, सर्द हवा से छूटी कंपकंपी Latest Haryana News

Sirsa News: बूंदाबांदी से बढ़ी ठंडक, सर्द हवा से छूटी कंपकंपी Latest Haryana News

Jind News: वाहन की टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति की मौत  haryanacircle.com

Jind News: वाहन की टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति की मौत haryanacircle.com