in

Jind News: बुनियाद लेवल एक की परीक्षा में 667 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित haryanacircle.com

Jind News: बुनियाद लेवल एक की परीक्षा में 667 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित  haryanacircle.com

[ad_1]


24जेएनडी37: खंड स्तरीय परीक्षा में भाग लेते विद्यार्थी। संवाद

जींद, जुलाना, नरवाना।

Trending Videos

बुनियाद लेवल-1 की खंड स्तरीय परीक्षा मंगलवार को जिले में 3308 परीक्षार्थियों ने 12 परीक्षा केंद्रों पर दी। इस परीक्षा के लिए जिलेभर से 3975 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। परीक्षा में व्यवस्थाओं को बनाने के लिए विभाग द्वारा पांच हजार रुपये प्रति केंद्र फंड जारी किया गया था। इस परीक्षा से 667 विद्यार्थी गैर हाजिर रहे।

राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बेलरखा में 34 विद्यालयों के 223 विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया। जुलाना खंड के पीएम श्री कन्या स्कूल और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय स्कूल में परीक्षा का आयोजन किया गया। दोनों परीक्षा केंद्रों पर 499 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। खंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप दहिया ने बताया कि लड़कों के स्कूल में विद्यार्थियों छात्रों के एडमिट कार्ड दिए गए थे लेकिन 281 विद्यार्थी ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचे और 40 अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी और पीएम श्री कन्या स्कूल में 328 छात्राओं के एडमिट कार्ड जारी किए गए थे लेकिन केवल 218 छात्राओं ने परीक्षा दी और 110 अनुपस्थित रहीं।

इस परीक्षा का परिणाम अब 20 जनवरी को घोषित किया जाएगा। इसमें पास होने वाले विद्यार्थी लेवल दो की परीक्षा 28 जनवरी काे होगी। इसका परिणाम सात फरवरी 2025 को जारी होगा। इसके बाद लेवल-3 की परीक्षा 11 फरवरी को होगी। इसका परिणाम 20 मार्च 2025 को घोषित किया जाएगा। सात अप्रैल 2025 से बैच शुरू होने की संभावना है। मिशन बुनियाद के तहत विद्यार्थियों को 9वीं व दसवीं कक्षा में दो साल तक अकादमिक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है। इस समय जिले में मिशन बुनियाद के पांच केंद्र बने हुए हैं। इसमें राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जींद, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जींद, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नरवाना, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जुलाना व राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सफीदों शामिल हैं, जहां लगभग 250 विद्यार्थी पढ़ रहे हैं। वहीं सुपर-100 के तहत राजकीय स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को जेईई व नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है। 28 जनवरी तक सुपर-100 के लिए इच्छुक विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।

मिशन बुनियाद की लेवल-1 की परीक्षा जिलेभर में विभिन्न केंद्रों पर शांतिपूर्वक रही। परीक्षा का परिणाम 20 जनवरी को घोषित किया जाएगा। बुनियादी व सुपर-100 में विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है।

रणधीर सिहं लोहान, जिला विज्ञान विशेषज्ञ।

महंगापुर के श्री गुरु तेग बहादुर स्कूल में कबड्डी में प्रतिभाग करते स्कूली बच्चे। संवाद

महंगापुर के श्री गुरु तेग बहादुर स्कूल में कबड्डी में प्रतिभाग करते स्कूली बच्चे। संवाद

[ad_2]

Kurukshetra News: सांसद ने किया सावरकर सत्कार भवन का शिलान्यास Latest Haryana News

Kurukshetra News: सांसद ने किया सावरकर सत्कार भवन का शिलान्यास Latest Haryana News

Two decades after tsunami, Sri Lankan boy found in mud embraces his identity Today World News

Two decades after tsunami, Sri Lankan boy found in mud embraces his identity Today World News