{“_id”:”680e8523c201d6fa330db4bc”,”slug”:”a-woman-who-went-to-collect-old-age-pension-was-hit-by-a-young-man-riding-a-scooter-jind-news-c-199-1-jnd1002-133778-2025-04-28″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jind News: बुढ़ापा पेंशन लेने गई महिला को स्कूटी सवार युवक ने मारी टक्कर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Mon, 28 Apr 2025 12:57 AM IST
Trending Videos
सफीदों। पोते के साथ बुढ़ापा पेंशन लेने गई महिला को स्कूटी सवार ने टक्कर मार दी। इसमें बुजुर्ग महिला और उसका पोता घायल हो गए। पुलिस ने बुजुर्ग महिला की शिकायत पर एक युवक को नामजद कर जांच शुरू की है।
Trending Videos
पुलिस को दी शिकायत में गांव छाप्पर निवासी परमेश्वरी वह 25 अपै्रल की दोपहर को अपने पोते सावन के साथ मोटरसाइकिल पर बुढ़ापा पेंशन लेने के लिए मुआना जा रही थी। जब वे गांव छाप्पर में गुरुद्वारा के पास लगते पुल के पास पहुचे तो सामने से उसके गांव का रमन स्कूटी को लापरवाही और तेज गति से चलाते हुए आया और उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर दे मारी। टक्कर लगते ही वह दोनों सड़क पर मोटरसाइकिल सहित गिर गए। राहगीर उन दोनों को सफीदों के नागरिक अस्पताल में लेकर आए, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार देकर जींद रेफ र कर दिया। इस घटना में उसके कंधे की हड्डी टूट गई और बाजू पर चोट आई। वहीं उसके पोते सावन को गुम चोट लगी है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू की है।