[ad_1]
04जेएनडी16: हौंसला बढ़ाकर टीम को रवाना करते हुए अध्यापक व अन्य। संवाद
नरवाना। रानी लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान ग्वालियर में पांच से 8 जनवरी तक राष्ट्रीय फॉक डांस और रोल प्ले प्रतियोगिता में राजकीय माध्यमिक विद्यालय बिधराना की लोक नृत्य की टीम प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी। अध्यापक नरेश वत्स ने बताया कि प्रतियोगिता में सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीमों के बीच में मुकाबला होगा।
उन्होंने कहा कि टीम का हौसला बढ़ाने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी सुरेश नैन, संकुल सिंगवाल प्रमुख वीरेंद्र मलिक, मुख्य अध्यापक महावीर बनवाला नरवाना रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और टीम को जीत की शुभकामनाएं देकर रवाना किया। अंग्रेजी अध्यापिका नवनीत की अगुवाई में यह टीम नरेश वत्स द्वारा लिखे ‘पर्यावरण संरक्षण’ विषय के गीत पर हरियाणवी धमाल मचाएगी। इस अवसर पर संजय भारद्वाज, अजय गोस्वामी, अनिल वत्स, प्रवीण, मुनीश मौजूद रहे।
[ad_2]