{“_id”:”67b4e983d972ded9090c79dc”,”slug”:”due-to-electricity-theft-line-loss-increased-by-147-percent-more-than-last-year-jind-news-c-199-1-sroh1006-130252-2025-02-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jind News: बिजली चोरी के कारण पिछले वर्ष से 1.47 प्रतिशत ज्यादा बढ़ा लाइनलाॅस”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
18जेएनडी20-जींद सर्कल में अधीक्षण अभियंता कार्यालय।
जींद। जिले में बिजली लाइन लॉस घटने की बजाय बढ़ रहा है। लाइन लोस कम करने के लिए बिजली निगम लगातार प्रयास कर रहा है, लेकिन लाइन लोस में बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में इस साल जिले का बिजली लाइन लोस 33.34 प्रतिशत के आंकड़े पर पहुंच गया है। वहीं पिछले साल 31.87 प्रतिशत था, जिससे इस बार 1.47 प्रतिशत ज्यादा है। सब डिविजन अनुसार जींद में सबसे ज्यादा 37.41 प्रतिशत है और सबसे कम सफीदों सब डिविजन में 16.54 प्रतिशत है। लाइन लोस बढ़ने का अहम कारण बिजली की चोरी होना है। हालांकि बिजली चोरी की वारदातें रोकने के लिए निगम की टीमें लगातार छापेमारी करती हैं।
Trending Videos
#
इसके बावजूद भी उपभोक्ता बिजली चोरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। हालांकि निगम ने दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना लागू की हुई है, जिसके तहत खराब मीटर बदलने, गरीबी रेखा से नीचे रहने वालों को नए कनेक्शन देने, जरूरत के अनुसार 11 हजार की नई लाइन बिछाने, एलटी लाइन पर केबल बिछाने का काम किया जा रहा हैं। वहीं निगम बिजली चोरों को पकड़ भी रही है।
बिजली निगम के आंकड़ों के अनुसार जींद डिविजन में सबसे ज्यादा चोरी की वारदातें हो रही हैं। इसी कारण जींद डिविजन का लाइन लॉस 37.41 प्रतिशत पर पहुंच गया है। वहीं जींद के नगूरां सब डिविजन में 40.35 प्रतिशत, जुलाना सब डिविजन में 54.04 प्रतिशत, सब डिविजन नंबर-2 में 39.38 प्रतिशत, सब डिविजन नंबर-1 33.20 प्रतिशत, ओपी शहरी सब डिविजन में 16.61 प्रतिशत लाइन तक पहुंच गया है। इसके अलावा शहरी नरवाना में 35.99 प्रतिशत और ग्रामीण क्षेत्र में 50.66 प्रतिशत, उचाना में 30.41 प्रतिशत, गढ़ी सब डिविजन में 27.99 प्रतिशत लाइन लोस पहुंच गया है। सफीदों शहरी सब डिविजन में 13.56 प्रतिशत है। वहीं ग्रामीण सफीदों में 13.30 प्रतिशत है। वहीं पिल्लूखेड़ा सब डिविजन में 14.58 प्रतिशत है।
18जेएनडी20-जींद सर्कल में अधीक्षण अभियंता कार्यालय।