{“_id”:”680e849fff525f8c8003f749″,”slug”:”bike-riders-attacked-dhaba-operator-with-sword-case-registered-jind-news-c-199-1-sroh1006-133758-2025-04-28″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jind News: बाइक सवारों ने ढाबा संचालक पर तलवार से किया हमला, केस दर्ज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Mon, 28 Apr 2025 12:55 AM IST
Trending Videos
जींद। सफीदों शहर में तीन युवकों ने एक ढाबा संचालक पर तलवार से हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। शहर थाना पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Trending Videos
शहर के वार्ड-2 निवासी टिंकू ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह पानीपत रोड पर बीआरएसके स्कूल के पास ढाबा चलाता है। 26 अप्रैल सुबह डेढ़ बजे वह अपने ढाबे पर था। वह ढाबा बंद करने की तैयारी कर रहा था। तभी बाइक पर सवार होकर तीन युवक आए। उन्होंने आते ही कहा कि खाना बना दो। इस पर उन्होंने कहा कि उसके कारीगर अभी सोने की तैयारी कर रहे हैं और वह भी अब ढाबा बंद कर रहा है। इसलिए दूसरी जगह खा आओ। इस पर उन्होंने उसे देख लेने की धमकी दी। इसके बाद वह चले गए। थोड़ी ही देर बाद फिर वह तीनों आए। उन्होंने आते ही उस पर तलवार से हमला कर दिया। वहीं उसके ढाबे का सामान फेंक दिया। शोर मचाने पर कारीगर उठ गए। इसके बाद हमलावर ने उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। उसने आरोप लगाया कि उस पर हमला करने वाले वाल्मीकि बस्ती निवासी रोहित उर्फ आलु, रविदास मोहल्ला निवासी पासी और तीसरा आरोपी प्रजापत मोहल्ला निवासी लब्बू था। जांच अधिकारी एएसआई रीना रानी ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को नामजद कर उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।