जींद। चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में प्रतिदिन सैकड़ों छात्र-छात्राएं बस के इंतजार में विश्वविद्यालय गेट के बाहर घंटों खड़े रहते हैं लेकिन विश्वविद्यालय से होकर गुजरने वाली बस को चालक यहां पर नहीं रोकते।
इससे छात्रों को न केवल आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है बल्कि उन्हें सड़क पर जान जोखिम में डालकर ऑटो या निजी साधनों से सफर करना पड़ता है। इस समस्या को देखते हुए जीत युवा परिषद सीआरएसयू इकाई मांग कि है कि विश्वविद्यालय गेट पर बस रुकवाने के लिए परिवहन विभाग व चालकों को निर्देश जारी करे।
ऐसे चालकों पर कार्रवाई की जाए जो जानबूझकर छात्रों को अनदेखा करते हैं। छात्रों की सुरक्षा व सुविधा के लिए नियमित और समयबद्ध बस सेवा सुनिश्चित की जाए। विश्वविद्यालय अध्यक्ष अजीत पाथरी ने कहा कि छात्रों को प्रतिदिन इस असुविधा का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए और बस सेवा व्यवस्था दुरुस्त की जाए।