{“_id”:”67c74b7f43ab750e3c064de7″,”slug”:”blood-donation-camp-organized-in-jat-dharamshala-on-martyrdom-day-jind-news-c-199-1-jnd1002-130952-2025-03-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jind News: बलिदान दिवस पर जाट धर्मशाला में लगाया रक्तदान शिविर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Wed, 05 Mar 2025 12:20 AM IST
जींद। युवा विकास समिति की ओर से शहीद भगत सिंह के बलिदान दिवस पर रक्तदान शिविर और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 23 को जाट धर्मशाला में किया जाएगा। युवा विकास समिति जींद के अध्यक्ष प्रदीप रेढू ने कहा कि समिति पिछले कई साल से शहीद भगत सिंह के शहीदी दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन कर रही है। इस बार भी 23 मार्च को रक्तदान शिविर और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भगत सिंह युवाओं के प्रेरणा स्रोत थे। युवा विकास समिति के महासचिव विनोद शर्मा और संयोजक प्रवीण सैनी ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में 100 यूनिट का लक्ष्य रखा गया है। रक्तदान के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रवीण सैनी, सोनू कंडेला और रामू भी मौजूद रहे।