{“_id”:”676461488a7c281dce06cabc”,”slug”:”fear-of-children-falling-ill-due-to-increasing-cold-jind-news-c-199-1-sroh1009-127287-2024-12-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jind News: बढ़ रही ठंड से नौनिहालों के बीमार होने का डर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
19जेएनडी25: स्कूल से छुट्टी के बाद निकलते छोटे बच्चे। संवाद
जींद। जिले में सुबह-शाम बढ़ रही ठंड व दिन में चल रही तेज हवा के कारण स्कूल जाने वाले छोेटे बच्चों के बीमार होने का डर बढ़ गया गया। परिजन बच्चों को गर्म कपड़े पहनाकर भेज रहे हैं, मगर सूखी ठंड व प्रदूषण के कारण उनके बीमार होने की संभावना बढ़ गई है।
Trending Videos
सूखी ठंड के कारण छोटे बच्चों को खांसी, बुखार व जुकाम होने का डर ज्यादा बना है। स्कूल में सुबह बच्चों को जल्दी जाना होता है। दिन के तापमान में वृद्धि व हवा की गति तेज होने के चलते ठिठुरन से राहत नहीं मिल रही है। सुबह कोहरा होने से यातायात भी प्रभावित हो रहा है।
19जेएनडी25: स्कूल से छुट्टी के बाद निकलते छोटे बच्चे। संवाद
19जेएनडी25: स्कूल से छुट्टी के बाद निकलते छोटे बच्चे। संवाद