in

Jind News: बच्चे एक मिनट में ज्यादा गति से बोलना, लिखना सीखेंगे haryanacircle.com

Jind News: बच्चे एक मिनट में ज्यादा गति से बोलना, लिखना सीखेंगे  haryanacircle.com

[ad_1]

जींद। रफ्तार कार्यक्रम के तहत स्कूलों में कई तरह की प्रतियोगिता करवाकर प्राइमरी स्कूल के विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान की जाएगी। इनमें विद्यार्थियों को तेज गति से पढ़ना, लिखना सिखाया जाएगा। इसमें विद्यार्थियों के साथ गुरुजनों की भी परीक्षा होगा। इसके लिए जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने सभी स्कूलों के मुखियाओं को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं। इसका शेड्यूल जारी कर दिया गया है।

Trending Videos

प्राइमरी के विद्यार्थियों को शब्द उच्चारण में निपुण बनाने होंगे। विद्यार्थियों के पढ़ने के प्रभाव पर ध्यान देना होगा। प्रदेश की पहली से पांचवीं कक्षा तक पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए रफ्तार (रीड अलाउड विद फ्लुएंसी टूर्नामेंट एलाइंड विद रीकैपिट्यूलेशन) राज्यस्तर पर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र दिए जाएंगे। शिक्षकों को भी क्लस्टर पर स्टार प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर मिलेगा। विद्यालय सत्र पर 10 से 22 सितंबर तक, क्लस्टर स्तर पर 23 से 29 सितंबर, खंडस्तर पर 8 से 14 अक्तूबर, जिलास्तर पर 14 से 20 अक्तूबर व राज्यस्तर पर 20 से 27 अक्टूबर तक प्रतियोगिता करवाई जाएगी। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रत्येक स्कूल से तीन विद्यार्थियों के चयनित किए जाएंगे। जो क्लस्टर स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे। विद्यार्थियों का चयन स्कूल सत्र की प्रतियोगिता से करना होगा। चयनित विद्यार्थियों को क्लस्टर लेवल की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए स्टॉप वॉच का उपयोग कर तैयार किया जाएगा।

यह होगी प्रतियोगिता

इसमें विद्यार्थियों को एक मिनट में 30 शब्दों का पठन, विभिन्न जानवरों और वस्तुओं के बारे में बोलना, छोटी कहानियों का रिले पठन पांच मिनट में, एक मिनट में गति के साथ बोलने में कठिनाई पैदा करने वाले शब्द वाक्य सात बार बोलना, 80 शब्दों की कहानी का पठन, मजेदार उल्टा पठन सही उच्चारण और अर्थ के साथ पढ़ना और बोलना एक मिनट का समय, 100 शब्दों की कहानी का पठन, छोटी कहानियों का रिले पठन पांच मिनट का समय दिया जाएगा।

विद्यार्थियों को पढ़ाई-लिखाई में निपुण बनाने के लिए रफ्तार प्रतियोगिता का आयोजन शुरू करवाया गया है। इसमें विद्यार्थियों को पहले सिखाया जा रहा है। बाद में इनकी सीखने की क्षमता का आकलन कर स्कूल स्तर पर प्रतियोगिता करवाई जाएगी। इसमें जो विद्यार्थी बेहतर करेगा, उसको अगले स्तर पर भेजा जाएगा। -राजेश वशिष्ठ, जिला को ऑर्डिनेटर एनएफएल, जींद।

[ad_2]

Haryana Election: भाजपा में बगावत जारी…दूसरी सूची आते ही कई और नेता हुए बागी; सात नेताओं ने छोड़ा कमल का साथ Chandigarh News Updates

Haryana Election: भाजपा में बगावत जारी…दूसरी सूची आते ही कई और नेता हुए बागी; सात नेताओं ने छोड़ा कमल का साथ Chandigarh News Updates

वर्ल्ड कप क्वॉलिफायरः अर्जेंटीना को खली लियोनल मेसी की कमी, कोलंबिया के खिलाफ चखनी पड़ी हार Today Sports News

वर्ल्ड कप क्वॉलिफायरः अर्जेंटीना को खली लियोनल मेसी की कमी, कोलंबिया के खिलाफ चखनी पड़ी हार Today Sports News