{“_id”:”676aa6bb63aec179180a9da1″,”slug”:”night-allowance-of-18-months-arrears-should-be-given-jind-news-c-199-1-sroh1006-127465-2024-12-24″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jind News: बकाया 18 माह का रात्रि भत्ता दिया जाए”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
24जेएनडी14-रोडवेज महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपते यूनियन सदस्य। स्रोत यूनियन
जींद। हरियाणा रोडवेज स्वतंत्र कर्मचारी यूनियन की बैठक मंगलवार को वर्कशॉप स्थित कार्यालय में हुई।
Trending Videos
इसकी अध्यक्षता डिपो प्रधान राजेश चोपड़ा ने की। बैठक में कर्मचारियों की समस्या पर चर्चा की गई। उसके बाद महाप्रबंधक राहुल जैन को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने समस्याएं रखी, जिन पर महाप्रबंधक ने उन्हें समाधान करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने मांग की कि कार्य शाखा में ड्यूटी इंस्पेक्टर के ड्यूटी में भेदभाव करने, बकाया 18 महीनों से कर्मचारियों को रात्रि भत्ता देने, वर्ष 2018 के कर्मचारियों की 18 दिन की हड़ताल के दौरान काटा गया वेतन दिलवाने, मुख्यालय के आदेश अनुसार जूनियर चालक और परिचालक से ओवरटाइम करवाने, परिचलको को खुले पैसे उपलब्ध करवाने, सुबह सात बजे पुंडरी वाली बस को सीधी कुरुक्षेत्र भेजने, गुरुग्राम जाने वाली बसों को दोबारा से केएमपी के रास्ते भेजने , दूसरे डिपो की तरह चंडीगढ़ में अड्डा इंचार्ज लगाने औरवर्कशॉप में बाइकों के लिए शेड बनवाने की मांग उठाई।
उन्होंने बताया कि बसों की फॉग लाइट खराब गुणवत्ता की है। बसों की धुलाई ना के बराबर है, रोजाना धुलाई होनी चाहिए। रात को जितनी भी बसें लेट आती है, सुबह कार्य शाखा द्वारा उन बसों में डीजल डलवाया जाए। जिन कर्मचारियों का एसीपी बकाया है वो लगाया जाए।
इस अवसर पर पूर्व डिपो प्रधान कर्मवीर रंगा, संतलाल, महेश, कृष्ण, सुरेश, विकास, अरविंद, तनवीर, दलबीर, भारत, विनोद, राकेश, सतबीर, रविंद्र, कृष्ण, हरिपाल मौजूद रहे।