in

Jind News: बंद रेलगाड़ियों को चलाने की मांग haryanacircle.com

Jind News: बंद रेलगाड़ियों को चलाने की मांग  haryanacircle.com


संवाद न्यूज एजेंसी, जींद

Updated Thu, 29 Aug 2024 05:40 AM IST


28जेएनडी04-मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, दिल्ली डिवीजन में पहुंचे एसोसिएशन पदाधिकारी। स्रोत स्वयं

Trending Videos



जींद। एक के बाद एक ट्रेनों को रद्द करने के रेलवे के फैसले से यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है। इसको लेकर दैनिक रेलयात्री वेलफेयर एसोसिएशन ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, दिल्ली डिवीजन और उत्तर रेलवे के प्रधान कार्यालय में संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन दिया। उन्होंने ट्रेनों को चलवाने का आश्वासन दिया है।

Trending Videos

एसोसिएशन के जिला प्रधान सुरेश पांचाल और सचिव सुरेंद्र कुमार ने बताया कि वर्तमान में गाड़ी संख्या 04432/04425, 14023/14024 बंद पड़ी है। 14623/14624 भी चार से 14 दिन के लिए बंद हो रही है, इसलिए रेल अधिकारियों से मांग की गई कि कम से कम 14023/14024 को बहाल कर दिया जाए। यह गाड़ी बहाल हो जाती है तो जींद से रोहतक दिल्ली जाने वाले हजारों दैनिक यात्रियों को राहत मिलेगी। इस पर अधिकारियों ने काफी सकारात्मक आश्वासन दिया है।

यह ट्रेनें चल रही हैं रद्द

रेलवे प्रबंधन ने जींद से गुजरने वाली दो पैसेंजर और डीएमयू ट्रेनों को 12 अगस्त से रद्द किया हुआ है। 12 अगस्त से 04432 जाखल-दिल्ली, 04425-26 दिल्ली-नरवाना रद्द रहेंगी जबकि 14023-24 दिल्ली-कुरुक्षेत्र डीएमयू को रद्द चल रही हैं। इनके अलावा 04431 दिल्ली-जाखल पैसेंजर ट्रेनें को जाखल से जींद तक बिना स्टॉप चलाया जा रहा है। उसके बाद उसे जींद जंक्शन से पैसेंजर बनाकर सुबह सात बजे दिल्ली के लिए रवाना किया जा रहा है। दिल्ली जंक्शन के प्लेटफाॅर्म नंबर-2 पर मरम्मत का कार्य चलने से रद्द किया गया है। यह ट्रेनें 25 सितंबर तक रद्द रहेंगी।


Charkhi Dadri News: चुनाव के मद्देनजर पुलिस और एसएसबी ने तीन खंडों में निकाला फ्लैग मार्च  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: चुनाव के मद्देनजर पुलिस और एसएसबी ने तीन खंडों में निकाला फ्लैग मार्च Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: आसमान में छाए रहे बादल, दो डिग्री बढ़ा अधिकतम तापमान  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: आसमान में छाए रहे बादल, दो डिग्री बढ़ा अधिकतम तापमान Latest Haryana News