मुख्यमंत्री स्कूल सुंदरीकरण प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत चयनित किए गए प्रदेश के 282 स्कूलों को पुरस्कार स्वरूप 1.63 करोड़ रुपये की राशि जारी की जाएगी। इसमें प्रदेश के 22 जिलों के 119 खंडों के 238 स्कूल और जिलास्तर पर 44 स्कूलों का चयन किया गया है। इसमें जींद के जींद 16 स्कूलों के लिए पुरस्कार स्वरूप 09 लाख रुपये की राशि जारी की जाएगी। विभाग के निर्देशानुसार यह राशि विद्यार्थियों के मानसिक, शारीरिक व बौद्धिक विकास, स्कूलों में ढांचागत सुविधाएं बढ़ाने पर खर्च की जाएंगी।
#
Trending Videos
#
जिला शिक्षा अधिकारी नवीन गुलिया ने बताया कि मुख्यमंत्री स्कूल सुंदरीकरण प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत आवेदन आमंत्रित किए गए थे। प्राप्त आवेदनों के बाद स्कूलों का चयन करने के लिए खंडस्तर पर समिति गठित की गई थी। इसमें शामिल सदस्यों ने स्कूलों का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट मुख्यालय भेज दी थी। इसका गत दिनों परिणाम जारी कर दिया था। राजकीय स्कूलों में बेहतर रख-रखाव के लिए प्रदेश के सभी जिलों में सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले खंड व जिलास्तर पर एक-एक प्राथमिक व एक-एक माध्यमिक विद्यालय का चयन किया गया था। जिन्हें पुरस्कार स्वरूप राशि जारी की जाएगी।