in

Jind News: प्रदेश के राजकीय स्कूलों में मनेगा राष्ट्रीय आविष्कार सप्ताह, 16.8 लाख की ग्रांट जारी haryanacircle.com

Jind News: प्रदेश के राजकीय स्कूलों में मनेगा राष्ट्रीय आविष्कार सप्ताह, 16.8 लाख की ग्रांट जारी  haryanacircle.com

[ad_1]


27जेएनडी18-रणधीर सिंह लोहान, जिला विज्ञान विशेषज्ञ।

अमन कौशिक

Trending Videos

जींद। राजकीय स्कूलों में राष्ट्रीय आविष्कार सप्ताह मनाया जाएगा। इसके लिए प्रदेशभर के 420 स्कूलों के लिए एससीईआरटी द्वारा 16 लाख 80 हजार रुपये की ग्रांट जारी की जाएगी। फिलहाल विभाग की ओर से राष्ट्रीय आविष्कार सप्ताह मनाने की दिनांक फरवरी में जारी की जाएगी। इस दौरान विद्यार्थी पौधरोपण व जल संरक्षण जैसी गतिविधियों में भाग लेंगे।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 सीखने में तेजी लाने, वैचारिक समझ और कौशल बनाने के लिए अनुभवात्मक शिक्षा पर जोर देती है। इसके परिणामस्वरूप सीखने की प्रक्रिया में संज्ञानात्मक, मनोप्रेरणा और भावनात्मक सीख के सभी क्षेत्रों का एकीकरण होता है। विद्यार्थियों को अन्वेषण और नवाचार के लिए प्रोत्साहित करना और उन्हें प्रयोग में शामिल करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। भारत सरकार के कार्यक्रम अनुमोदन बोर्ड (पीएबी) के अंतर्गत विज्ञान और गणित शिक्षा विभाग (डीईएसएम), राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) नई दिल्ली की ओर से यह प्रस्ताव दिया गया है कि स्कूलों में एक सप्ताह को राष्ट्रीय आविष्कार सप्ताह के रूप में मनाया जाए।

इस सप्ताह के दौरान प्रत्येक ब्लॉक के अधिमानत तीन से पांच विद्यालयों के मध्य और माध्यमिक स्तर के सभी विद्यार्थी, एनसीईआरटी द्वारा विकसित दिशा-नर्देशों के अनुसार समान रूप से प्रयोग से संबंधित एक अध्ययन करेंगे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य मध्य और माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों के बीच उत्साह पैदा करना और प्रयोग या अन्वेषण के माध्यम से प्रोत्साहित करना है, ताकि वे विज्ञान और गणित में प्रेरित और संलग्न हों। कुछ सामान्य मुद्दों और स्थानीय समस्याओं की समझ और संवेदनशीलता में विद्यार्थियों की भागीदारी इसे प्राप्त करने की विधियों में से एक हो सकती है। राष्ट्रीय आविष्कार सप्ताह की गतिविधियां तीन से पांच विद्यालयों में की जा सकती हैं। चार हजार रुपये प्रति विद्यालय की दर से राशि वितरित करने की योजना बनाई गई है।

बॉक्स

जिला-ब्लॉक-विद्यालयों की संख्या-वितरित की जाने वाली राशि

अंबाला-6-18-72000

भिवानी-7-21-84000

चरखीदादरी-3-24-96000

फरीदाबाद-2-18-72000

फतेहाबाद-6-18-72000

गुरुग्राम-4-24-96000

हिसार-9-27-108000

झज्जर-5-15-60000

जींद-7-21-84000

करनाल-6-18-72000

कैथल-6-18-72000

कुरुक्षेत्र-5-15-60000

महेंद्रगढ़-5-15-60000

नूंह-5-15-60000

पलवल-4-254-96000

पानीपत-5-15-60000

पंचकूला24-96000

रेवाड़ी-5-15-6000

रोहतक-5-15-60000

सिरसा-7-21-84000

सोनीपत-7-21-84000

यमुनागर-6-18-72000

कुल-140-420-1680000

बॉक्स

विद्यार्थियों को जल संरक्षण व पौधरोपण जैसी गतिविधियों में आगे बढ़ाने को लेकर स्कूलों में राष्ट्रीय आविष्कार सप्ताह मनाया जाएगा। इसके लिए एससीईआरटी द्वारा प्रदेशभर के 420 स्कूलों के लिए 16 लाख 80 हजार रुपये की ग्रांट जारी की जाएगी। जींद जिले से 21 विद्यालयों का चयन किया जाएगा। प्रत्येक ब्लॉक से तीन स्कूल चुने जाएंगे।

-रणधीर सिंह लोहान, जिला विज्ञान विशेषज्ञ, जींद

[ad_2]

Jind News: गणतंत्र दिवस पर राजकीय महाविद्यालय में रस्साकशी व वॉलीबॉल प्रतियोगिता कराई  haryanacircle.com

Jind News: गणतंत्र दिवस पर राजकीय महाविद्यालय में रस्साकशी व वॉलीबॉल प्रतियोगिता कराई haryanacircle.com

VIDEO : किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने देशवासियों से की अपील  haryanacircle.com

VIDEO : किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने देशवासियों से की अपील haryanacircle.com