in

Jind News: प्रत्याशियों के अपने बूथ पर औसत रहा मतदान haryanacircle.com

Jind News: प्रत्याशियों के अपने बूथ पर औसत रहा मतदान  haryanacircle.com


जींद। जिले के पांचों विधानसभा सीट पर दिग्गजों के बूथों पर ही कम मतदान हुआ। उनके बूथों पर औसतन वोटिंग हुई।

Trending Videos

उचाना कलां विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार बृजेंद्र सिंह के बूथ नंबर एक पर 1009 में से 807 मतदाताओं ने वोट किया। इसके अलावा निर्दलीय वीरेंद्र घोघड़िया के बूथ नंबर 122 पर 1259 में से 1121 मतदाताओं ने मतदान किया। भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र अत्री के बूथ नंबर 176 पर 1304 में से 1048 मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया।

जींद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के कृष्ण लाल मिड्ढा के बूथ नंबर 78 पर 71.79 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। इसके अलावा कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार महावीर गुप्ता के बूथ नंबर 86 पर 63.59 प्रतिशत वोट पोल हुए। नरवाना विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस प्रत्याशी सतबीर दबलैन के बूथ नंबर 181 पर 77.25 प्रतिशत मतदान हुआ। दनौदा कलां में इनेलो-बसपा गठबंधन प्रत्याशी विद्या रानी के 211 नंबर बूथ पर भी 77.28 प्रतिशत मतदान हुआ। जजपा प्रत्याशी संतोष दनौदा के बूथ नंबर 210 पर 84.71 प्रतिशत मतदान हुआ।

नरवाना के कलौदा कलां के बूथों पर हुई बंपर वोटिंग

जिले के नरवाना (आरक्षित) विधानसभा क्षेत्र के गांव कलौदा कलां और खुर्द के बूथों पर 80 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। आंकड़ों की बात करें तो कलौदा खुर्द के 190 नंबर बूथ पर 80.09 प्रतिशत, 191 नंबर बूथ पर 87.05 प्रतिशत, कलौदा कलां के 192 नंबर बूथ पर 83.46 प्रतिशत, 193 नंबर बूथ पर 84.36 प्रतिशत और 194 नंबर बूथ पर 81.69 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके अलावा नेपेवाला के 18 नंबर बूथ पर 80.35 प्रतिशत, रेवर के बूथ नंबर 24 प 80.49 प्रतिशत, उझाना के बूथ नंबर 36 पर 81.03 प्रतिशत, ढाबी टेकसिंह के बूथ नंबर 39 पर 83.54, सुलहेड़ा गांव के बूथ नंबर 59 पर 80.31 प्रतिशत, हरनामपुरा गांव के बूथ नंबर 64 पर 82.28 प्रतिशत, खरल गांव के बूथ नंबर 70 पर 80.73 प्रतिशत, इसके अलावा कन्या गुरुकुल खरल के बूथ नंबर 73 पर 83.78 प्रतिशत, मोहलखेड़ा के बूथ नंबर 94 पर 81.18 प्रतिशत, फरैण कलां के बूथ नंबर 185 पर 83.58 प्रतिशत, फरैण खुर्द के 189 नंबर बूथ पर 80.07 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके अलावा भिखेवाला के बूथ नंबर 197 पर 80.04 प्रतिशत, सच्चाखेड़ा गांव के बूथ नंबर 200 पर 80.83 प्रतिशत, दनौदा कलां के बूथ नंबर 207 पर 80.77 प्रतिशत, दनौदा कलां के बूथ नंबर 210 पर 84.71 प्रतिशत मतदान हुआ। उचाना विधानसभा के डूमरखां कलां के बूथ नंबर दो पर 1208 में से 915 वोट पोल हुए। बूथ नंबर तीन पर 1076 में से 795 वोट पड़े। वहीं घोघड़ियां गांव के बूथ नंबर 122 पर 1259 में से 1121 वोट पोल हुए। वहीं 123 पर 1291 में से 1065, 124 पर 1111 में से 994 वोट पोल हुए। पालवां गांव के बूथ नंबर 128 पर 1199 में से 951 वोट पोल हुए।


Ambala: प्रत्याशियों ने परिवार और कार्यकर्ताओं संग बिताया समय, अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिखे Latest Haryana News

Ambala: प्रत्याशियों ने परिवार और कार्यकर्ताओं संग बिताया समय, अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिखे Latest Haryana News

Sirsa News: 47.62 लाख से जगमग होंगी शहर की स्ट्रीट लाइट्स, बुधवार को खुलेगा टेंडर Latest Haryana News

Sirsa News: 47.62 लाख से जगमग होंगी शहर की स्ट्रीट लाइट्स, बुधवार को खुलेगा टेंडर Latest Haryana News