{“_id”:”68d58e28e547bb142c0cda74″,”slug”:”talented-students-were-honoured-and-people-were-made-aware-about-cleanliness-jind-news-c-199-1-sroh1006-141549-2025-09-26″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jind News: प्रतिभावान विद्यार्थियों को किया सम्मानितलोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Fri, 26 Sep 2025 12:58 AM IST
जींद में श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिन पर नगर परिषद ने विशेष सफाई अभियान चलाया। चेयरपर्सन डॉ. अनुराधा सैनी ने श्रमदान कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस पहल से शहरवासियों में सफाई के प्रति रुचि बढ़ी।
25जेएनडी24-शहर में स्वच्छता अभियान चलाते हुए चेयरपर्सन डॉ. अनुराधा सैनी। स्रोत प्रशासन
विस्तार
जींद। सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिन पर वीरवार को नगर परिषद अधिकारियों और कर्मचारियों ने श्रमदान किया गया। इसका शुभारंभ चेयरपर्सन डॉ. अनुराधा सैनी ने किया। चेयरपर्सन डॉ अनुराधा सैनी ने अधिकारियों और कर्मचारियों को सफाई अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। चेयरपर्सन डॉ. अनुराधा सैनी ने कहा कि सफाई एक लगातार चलने वाला काम है। इस मौके पर चेयरपर्सन प्रतिनिधि गोविंद सैनी, उपप्रधान हरीश कौशिक माैज्ूद रहे।