जींद। इलेक्ट्रिक वाहन मालिक अब लंबी दूरी की यात्रा कर सकेंगे। पेट्रोलियम कंपनियों ने जिला के शहरी क्षेत्र में पेट्रोल पंपों पर ईवी चार्ज करने के लिए चार्जिंग प्वाइंट लगाने शुरू कर दिए हैं। जिले में 30 पेट्रोल पंपों पर ईवी चार्जिंग प्वाइंट लगाए जाएंगे। इसकी शुरुआत हो गई है। उचाना में एक पेट्रोल पंप चार्जिंग प्वाइंट चालू भी हो गया है। जिले में चार्जिंग प्वाइंट इंडियन ऑयल और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कंपनी लगा रही है।
पर्यावरण संरक्षण के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों का चलन बढ़ गया है बदलते दौर को देखते हुए पेट्रोल पंपों पर भी अब बदलाव हो रहा है। पेट्रोल के साथ चार्जिंग सुविधा दी जाएगी। इसके लिए पंपों पर सर्किट बनाने का काम शुरू कर दिया गया है।
इन पर 16 जगह बिजली निगम ने कनेक्शन भी दे दिए हैं लेकिन अभी तक चालू नहीं हो पाए हैं। वहीं 14 जगह अभी आवेदनों में औपचारिकताएं बाकी हैं। हालांकि वर्ष 2017 से अब तक ई-चार्जिंग पॉइंट को लेकर 184 आवेदन आए थे जिनमें 154 आवेदन रद्द हो चुके हैं। जिले में 210 पेट्रोल पंप हैं जबकि जिले में 150 एजेंसी ई-स्कूटी की हैं जिनकी खरीदारी दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है।
अब चार्जिंग स्टेशन बनाने का काम किया जा रहा है। इलेक्ट्रिक स्कूटर और ई-कार सड़कों पर फर्राटा भर रही हैं। ई-स्कूटी को चार्ज करने में 5-6 घंटे लगते हैं। एक बार चार्जिंग होने के बाद 40 किमी तक यह वाहन चलते है। वहीं ई-कार भी एक बार चलने में 300 किमी. तक चलती है। यदि किसी स्कूटी या ई-कार की चार्जिंग खत्म हो जाती है तो किसी भी पेट्रोल पंप पर चार्ज कर सकता है।
सफर होगा आसान
इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। चार्जिंग प्वॉइंट के निर्माण से इलेक्ट्रिक वाहनों को सफर के दौरान मुसीबत का सामना नहीं करना पड़ेगा। इनमें नॉर्मल और फास्ट चार्जिंग की सुविधा होगी। जिले में जींद, सफीदों, नरवाना और उचाना क्षेत्र में चार्जिंग प्वॉइंट का निर्माण किया जाना है। इसमें चालकों को चार्जिंग के लिए प्रत्येक यूनिट लगभग 6.95 केवीएएच (किलोवोल्ट-एम्पीयर घंटा) के हिसाब से शुल्क देना पड़ेगा।
उचाना में शुरू हुआ पहला ईवी चार्जिंग पॉइंट
उचाना में दक्षिण हरियाणा विद्युत निगम के कार्यालय परिसर में जींद जिले का पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन शुरू हो गया है। यह नेशनल हाईवे 352 से निकलने वाले इलेक्ट्रिक व्हीकल वाहन चालकों के लिए राहत की खबर है कि ईवी चार्जिंग प्वाइंट शुरू हो गया है जिससे ई-स्कूटी, ई-कार, ई-बाइक चालकों को फायदा मिलेगी।
——————–
इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है जिनके घर में पहले से पेट्रोल वाहन हैं वह दूसरा वाहन इलेक्ट्रिक ले रहे है। जिले में पेट्रोल पंपों में ईवी चार्जिंग प्वाइंट लगाए जा रहे हैं।
-तेलूराम बडऩपुर, जिला प्रधान, पेट्रोल पंप एसोसिएशन हरियाणा
——————–
जिले में ईवी चार्जिंग प्वाइंट लगाए जा रहे हैं। यह तीन पेट्रोल कंपनियां लगा रही हैं। अब तक निगम ने 16 जगह बिजली कनेक्शन दे दिए हैं। चार्जिंग के लिए चालकों को प्रत्येक यूनिट लगभग 6.95 केवीएएच के हिसाब से शुल्क देना पड़ेगा।
-एमएल सुखीजा, अधीक्षण अभियंता, बिजली निगम जींद