in

Jind News: पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट होकर नौ घंटे लगाया जाम haryanacircle.com

Jind News: पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट होकर नौ घंटे लगाया जाम  haryanacircle.com

[ad_1]


21जेएनडी28: कालवन गांव में जाम लगा रही महिलाएं। संवाद

नरवाना। तीन दिन पहले बलियाला गांव की रेलवे लाइन पर मिली महिला की गर्दन कटी लाश के मामले में पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट परिजनों और ग्रामीणों ने कालवन गांव के मुख्य बस स्टैंड पर शनिवार सुबह जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलते ही डीएसपी जितेंद्र जीआरपी व अन्य पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, मगर उन्होंने उनकी एक न सुनी।

Trending Videos

ग्रामीणों की तरफ से नरवाना-टोहाना मार्ग पर शनिवार शाम करीब छह बजे तक लगाए गए जाम से नरवाना से टोहाना की तरफ जाने वाले वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने आपसी सहमति से दस सदस्यीय कमेटी का गठन किया। इसमें निर्णय लिया गया कि रविवार को शाम 4 बजे तक पुलिस प्रशासन की तरफ से की जा रही कार्रवाई का इंतजार करेंगे। इसके बाद आगामी रणनीति बनाकर कार्रवाई की जाएगी।

फैसले के बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया। महिला का शव टोहाना के अस्पताल में रखा गया है। परिजनों ने अभी तक शव का अंतिम संस्कार नहीं किया है। गौरतलब है कि तीन दिन पहले 19 दिसंबर को कालवन गांव निवासी भतेरी की गर्दन कटी लाश बलियावाला गांव के नजदीक रेलवे स्टेशन के पास झाड़ियों में मिला था। महिला की शादी एक माह पहले पंजाब के खनौरी क्षेत्र में चठा गांव निवासी बूटा सिंह के साथ हुई थी। अभी फिलहाल वह ससुराल से अपने मायके आई हुई थी। घटना से एक दिन पहले ही वह मायके से लापता हो गई थी। इसकी रिपोर्ट परिजनों ने धमतान चौकी में दर्ज करवाई थी। अगले दिन शाम को उसका गर्दन कटा शव बलियावाला गांव के नजदीक रेलवे लाइन के पास मिला था। इसके बाद जीआरपी जाखल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान परिजनों से करवाई थी। यह शव भतेरी का ही था। इस पर परिजनों ने एक व्यक्ति पर हत्या करने का शक जाहिर किया था, लेकिन पुलिस की तरफ से कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं करने पर गुस्साए ग्रामीणों व परिजनों ने गांव के मुख्य बस स्टैंड पर 9 घंटे तक जाम लगा दिया।

कालवन गांव में ग्रामीणों की तरफ से जाम लगाने की सूचना मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंच गई थी। ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया गया और उनको आश्वासन दिया गया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। –जितेंद्र, डीएसपी, राजकीय रेलवे पुलिस।

21जेएनडी28: कालवन गांव में जाम लगा रही महिलाएं। संवाद

21जेएनडी28: कालवन गांव में जाम लगा रही महिलाएं। संवाद

21जेएनडी28: कालवन गांव में जाम लगा रही महिलाएं। संवाद

21जेएनडी28: कालवन गांव में जाम लगा रही महिलाएं। संवाद

[ad_2]

Mahendragarh-Narnaul News: कौशल प्रशिक्षकों के लिए  25 तक कर सकते हैं आवेदन  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: कौशल प्रशिक्षकों के लिए 25 तक कर सकते हैं आवेदन haryanacircle.com

Rewari News: खिड़की का शीशा टूटा, नहीं लगा हीटर, ठिठुर रहे मरीज व तीमारदार  Latest Haryana News

Rewari News: खिड़की का शीशा टूटा, नहीं लगा हीटर, ठिठुर रहे मरीज व तीमारदार Latest Haryana News