in

Jind News: पीआर धान की सुचारु खरीद न होने पर मार्केट कमेटी कार्यालय पहुंचे किसान haryanacircle.com

Jind News: पीआर धान की सुचारु खरीद न होने पर मार्केट कमेटी कार्यालय पहुंचे किसान  haryanacircle.com

[ad_1]

उचाना। उचाना, नरवाना किसान व मजदूर धरना कमेटी के पदाधिकारी सोमवार को उचाना मार्केट कमेटी पहुंचे। यहां पर उन्होंने मार्केट कमेटी सचिव संदीप कासनिया से मिलकर पीआर धान की खरीद सुचारु रूप से करने की मांग की।

Trending Videos

किसान नेता आजाद पालवां ने कहा कि किसान कई दिन से मंडी में बैठे हैं। उनको कभी नमी तो कभी सफाई के नाम पर तंग किया जा रहा है। किसान के पीआर धान को औने-पौने दाम पर खरीदने की भी जानकारी मिल रही है। किसानों को सरकार की ओर से निर्धारित एमएसपी नहीं मिल रहा है। नमी, सफाई के नाम पर किसानों को परेशान किया गया तो उच्च अधिकारियों से मिलेंगे। उन्होंने कहा कि पीआर धान की खरीद जब से शुरू हुई है तब से किसानों को कभी नमी तो कभी सफाई के नाम पर परेशान किया जा रहा है। किसान की फसल मंडी में आते ही खरीदी जाए, ताकि किसान अपनी फसल को बेच कर शाम को घर वापस जा सकें। किसान अपनी फसल बिकने के इंतजार में कई-कई दिन से मंडी में रुके हुए हैं। यहां पर खरीद एजेंसियों की संख्या, मिलर्स की संख्या भी बढ़ाने का काम किया जाए। पीआर धान की खरीद दोपहर एक बजे शुरू की गई है, जिसे 11 बजे शुरू की जाए।

मार्केट कमेटी सचिव संदीप कासनिया ने कहा कि किसान संगठनों की शिकायत के बाद खरीद एजेंसी, मिलरों को भी मीटिंग में बुलाया गया था। किसान की फसल अगर कम दाम पर खरीदी जा रही है तो आढ़ती के लेटर पैड पर किसान लिखित रूप में शिकायत दे तो कार्रवाई की जाएगी।

#

[ad_2]

Mahendragarh-Narnaul News: विकास कार्यों को लेकर नपा चेयरमैन व अधिकारियों ने किया विचार-विमर्श  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: विकास कार्यों को लेकर नपा चेयरमैन व अधिकारियों ने किया विचार-विमर्श haryanacircle.com

Chandigarh News: करवाचौथ को लेकर परीक्षा तिथि बदली Chandigarh News Updates

Chandigarh News: करवाचौथ को लेकर परीक्षा तिथि बदली Chandigarh News Updates