[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Sat, 17 Aug 2024 02:54 AM IST
जींद। लोन गांव के रहने वाले युवक ने पार्टनर्स के धोखे और धमकी से आहत होकर जयंती देवी मंदिर के पास जहरीला पदार्थ निगल कर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने वाले युवक मनदीप ने तीन लोगों के साथ मिलकर दिल्ली के मुखर्जी नगर में लाइब्रेरी खोली थी, लेकिन उसे बताए बिना आरोपियों ने लाइब्रेरी बेच दी। शहर थाना जींद पुलिस ने इस मामले में तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में लोन गांव निवासी संदीप ने बताया कि उनके भाई मनदीप के साथ दुर्जनपुर निवासी विनय अत्री, मोहित अत्री व राजेश अत्री ने पार्टनरशिप में दिल्ली के मुखर्जी नगर में लाइब्रेरी खोली हुई थी। विनय, राजेश और मोहित ने मनदीप को कोई जानकारी दिए बिना लाइब्रेरी बेच दी। मनदीप को जब इस बारे में पता चला, तो उसने तीनों से पूछा और मनदीप को हिसाब नहीं दिया। न ही कोई संतोषजनक जवाब दिया। मनदीप ने जब पार्टनरशिप होने के नाते हिसाब करने और रुपये देने की बात कही, तो उन्होंने जान से मारने की धमकी दी। इससे उनका भाई मानसिक रूप से परेशान हो गया। तीन दिन पहले भी आरोपी उनके भाई और उसे धमकी देकर गए थे। इस कारण उनके भाई मनदीप ने परेशान होकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले उसने सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उसने अपनी मौत के लिए उक्त तीनों को जिम्मेदार ठहराया है। शहर थाना जींद पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर तीनों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]
Jind News: पार्टनर्स के धोखा देने पर युवक ने आत्महत्या की