[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Fri, 06 Sep 2024 12:40 AM IST
जींद। पानी पीने के बहाने घर में घुसे युवक ने कमरे में चारपाई पर रखे कुर्ते की जेब से दस हजार रुपये, डेबिट कार्ड चोरी कर लिए। सदर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।
बरसोला गांव निवासी संदीप ने बताया कि उनके पिता रामप्रताप घर में अकेले थे। इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति उनके पास आया और पीने के लिए पानी मांगा। उनके पिता अपना कुर्ता चारपाई पर छोड़कर अंदर पानी लेने के लिए चले गए। इस बीच व्यक्ति ने कुर्ते की जेब में रखे 10 हजार रुपये चोर कर लिए। पानी पीकर व्यक्ति फरार हो गया। उन्होंने गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो वह व्यक्ति कई स्थानों पर दिखाई दिया। पता चला है कि वह पानी पीने के बहाने तीन-चार अन्य घरों में भी गया था। सदर थाना पुलिस ने संदीप की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
[ad_2]