in

Jind News: पहले दिन 12 यात्रियों ने जींद से प्रयागराज के लिए बस में किया सफर haryanacircle.com

Jind News: पहले दिन 12 यात्रियों ने जींद से प्रयागराज के लिए बस में किया सफर  haryanacircle.com

[ad_1]


05जेएनडी07-जींद से प्रयागराज के लिए बस में रवाना होते हुए यात्री।

जींद। प्रयागराज के लिए बुधवार को बस रवाना हुई। पहले दिन जींद से प्रयागराज के लिए 12 यात्रियों ने सफर किया। वहीं, कानपुर के लिए आठ यात्री रवाना हुए। बस को रोडवेज महाप्रबंधक राहुल जैन व डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा के प्रतिनिधि राजन चिलाना ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। लंबा सफर होने की वजह से बस में दो चालकों की ड्यूटी लगाई गई है। पहले दिन परिचालक जयकिशन व चालक जितेंद्र व टेकराम बस को लेकर चले।

Trending Videos

26 फरवरी तक जींद से प्रयागराज के लिए बस चलेगी। अगले 20 दिन तक जींद से दोपहर 12 बजे प्रयागराज के लिए चलेगी और अगले दिन सुबह पांच बजे बस प्रयागराज पहुंचेगी। फिर दोपहर बाद लगभग साढ़े चार बजे बस प्रयागराज से जींद के लिए रवाना होगी, जो सुबह साढ़े नौ बजे तक जींद पहुंचेगी। बस जींद से चलकर दिल्ली, मथुरा, आगरा, इटावा व कानपुर होते हुए प्रयागराज पहुंचेगी। जींद से प्रयागराज की दूरी 867 किलोमीटर है और किराया 1124 रुपये लगेगा। जींद से प्रयागराज के लिए कोई ट्रेन नहीं है। ऐसे में पहले दिन बस से प्रयागराज जाने वाले यात्रियों में खुशी की लहर थी। जींद से ट्रेन नहीं होने की वजह से दिल्ली या दूसरी जगह से यात्रियों को प्रयागराज के लिए ट्रेन पकड़नी पड़ती है। ट्रेनों में सीट कन्फर्म भी नहीं हो रही थी। ऐसे में रोडवेज ने प्रयागराज के लिए बस शुरू की है। प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए श्रद्धालु काफी समय से बस चलाने की मांग कर रहे थे। यात्रियों की मांग पर प्रयागराज के लिए बस चलाई गई है।

बॉक्स………

इस बस सेवा से महाकुंभ में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को लाभ होगा। इन दिनों देखा गया है कि महाकुंभ के कारण ट्रेनों में भारी भीड़ है। ऐसे में बस सेवा शुरू होने से यात्रियों को भी कुछ राहत मिलेगी। रोडवेज अधिकारियों का प्रयास है कि यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधा दी जा सके।

-राहुल जैन, रोडवेज महाप्रबंधक जींद डिपो।

[ad_2]

Mahendragarh-Narnaul News: युवक की हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: युवक की हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार haryanacircle.com

Fatehabad News: आढ़ती के निधन पर बंद रही सब्जी मंडी, किसानों तक नहीं पहुंच पाई सूचना  Haryana Circle News

Fatehabad News: आढ़ती के निधन पर बंद रही सब्जी मंडी, किसानों तक नहीं पहुंच पाई सूचना Haryana Circle News