{“_id”:”6767081a6b1afa47a30caff7″,”slug”:”a-person-who-was-going-to-give-water-to-animals-was-beaten-up-jind-news-c-199-1-sroh1006-127365-2024-12-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jind News: पशुओं को पानी पिलाने जा रहे व्यक्ति को पीटा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Sat, 21 Dec 2024 11:55 PM IST
जींद। रोजखेड़ा गावं में भैंसों को पानी पिलाने जा रहे व्यक्ति के साथ चार लोगों ने मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। उचाना थाना पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को नामजद किया है।
Trending Videos
रोजखेड़ा निवासी कुलदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 21 दिसंबर सुबह वह भैंसों को पानी पिलाने के लिए तालाब पर जा रहा था। जब वह राजकीय स्कूल के पास पहुंचा तो रास्ते में कुछ ट्रक खड़े थे। उसने चालकों को हटाने के लिए कहा तो सोनू ने उनका रास्ता रोक लिया और गाली-गलौज की। फिर उसके पिता दर्शन ने भी हाथापाई की। उसी समय पंकज और अंकित रॉड तथा डंडे लेकर आए और जान से मारने की धमकी देते हुए उसके साथ मारपीट की। इससे वह बेहोश होकर गिर गया। बाद में अमरजीत ने उसे उठाया और परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने उसे इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया। जांच अधिकारी एसआई पवन कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में सोनू, दर्शन, पंकज और अंकित को नामजद कर उनके खिलाफ मारपीट करने तथा धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।