in

Jind News: परिजनों ने सहकर्मी पर जताया हत्या का संदेह, गिरफ्तारी की मांग haryanacircle.com

Jind News: परिजनों ने सहकर्मी पर जताया हत्या का संदेह, गिरफ्तारी की मांग  haryanacircle.com

[ad_1]

#

०९जेएनडी१६-नागरिक अस्पताल में शव लेने पहुंचे परिजन। संवाद

जींद। सिल्लाखेड़ी में रेलवे गेटमैन की हत्या को लेकर परिजनों ने सहयोगी रेलवेकर्मियों पर संदेह जताया है। रविवार को परिजनों ने सहयोगी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव को नागरिक अस्पताल से उठाने में मना कर दिया। काफी देर तक माहौल गहमागहमी का बना रहा। पुलिस ने दोषियों को किसी भी सूरत में न बख्शे जाने का आश्वासन दिया तो परिजन शव उठाने को राजी हुए। मृतक के भाई राकेश मे बताया कि उसके भाई की हत्या में सहकर्मी शामिल है।

Trending Videos

सहकर्मी ने उसके भाई को डूयटी पर नहीं दिखाया है, जबकि रात को उसके भाई ने तीन ट्रेन को क्रॉस करवाया था। इसकी सूचना उसने अपने मोबाइल फोन से भेजी हुई है। फिर सहकर्मी डयूटी पर न होने की बात क्यों कर रहा है। पुलिस ने आश्वासन दिया कि हत्या में शामिल लोगों को किसी सूरत में नही बख्शा जाएगा। इसके बाद परिजन शव उठाने को राजी हो गए।

बॉक्स

सिल्लाखेड़ी शादी में हुए झगड़े में हुई थी मौत

गौरतलब है कि शुक्रवार को जामनी निवासी रेलवे में गेटमैन के पद डयूटीरत मुनीष गांव सिल्लाखेड़ी फाटक पर अपनी डयूटी पर गया था। वहीं रात को सिल्लाखेड़ी में ही शादी में भी शामिल हुआ था, जिसके बाद देर शाम को मनीष की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतक के शरीर पर चोट के निशान थे। शव को नागरिक अस्पताल सफीदों ले जाया गया। मामला शादी में कहासुनी से जोड़ा गया था। पुलिस ने मृतक के भाई राकेश की शिकायत अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था।

बॉक्स

शव का चिकित्सक बोर्ड से हुआ पोस्टमार्टम

चिकित्सक बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने की मांग पर शव को नागरिक अस्पताल जींद लाया गया। रविवार को चिकित्सक बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम किया गया और बिसरे को जांच के लिए लैबोरट्री भेज दिया गया।

वर्जन

इस मामले में अज्ञात पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच में जिनके नाम सामने आएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

-नरेंद्र, जांच अधिकारी, सदर थाना सफीदों

#

[ad_2]

दिल्ली चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने बनाई जलेबी, नेताओं संग मनाया जश्न Chandigarh News Updates

दिल्ली चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने बनाई जलेबी, नेताओं संग मनाया जश्न Chandigarh News Updates

इंसान को जीवन में नेक रास्ते पर चलना चाहिए : देवेंद्र अत्री  haryanacircle.com

इंसान को जीवन में नेक रास्ते पर चलना चाहिए : देवेंद्र अत्री haryanacircle.com