[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Sun, 11 Aug 2024 12:14 AM IST
जींद। रेलवे और अदालत में नौकरी लगवाने का झांसा देकर सात युवकों ने 56 लाख रुपये ठगने पर शहर थाना पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में राम कॉलोनी निवासी कंवरभान ने बताया कि वर्ष 2017 में उनकी जान-पहचान हांसी रोड पर कबाड़ की दुकान चलाने वाले भारतभूषण ने सालवन व पवन से करवाई थी। उसने बताया कि पवन लोगों को नौकरी दिलवाने का काम करता है। वह पहले भी काफी युवाओं की नौकरी लगवा चुके हैं। पवन ने विश्वास दिलवाया कि वह प्रदेश की अदालतों व रेलवे में नौकरी लगवाता है। इसके लिए उन्होंने एक युवक से आठ लाख रुपये की मांग की। उन्होंने पवन पर विश्वास करके अपने दो बेटों, पड़ोसी नरेंद्र के दो बेटों व तीन अन्य जानकारों की नौकरी लगवाने की बात कही। इसके बदले में आरोपी को 56 लाख रुपये दे दिए। रुपये लेने के काफी समय बाद भी नौकरी नहीं लगवाई तो उन्होंने आरोपी पर दबाव बनाया। इसके बाद वह उन्हें हाईकोर्ट चंडीगढ़ ले गया और कई लोगों से मिलवाया। इसके बाद फरवरी 2020 में आरोपी ने कहा कि हाईकोर्ट में काम बनना मुश्किल है। अब वह बच्चों को अपने जानकार विशाल के माध्यम से रेलवे में लगवाएगा। विशाल ने राशि को अपने खाते में डलवा लिया। इसके बाद आरोपी विशाल ने सातों युवकों को फर्जी ज्वाइनिंग पत्र दे दिए। उनका मेडिकल भी दिल्ली में करवाया। बच्चों को चार दिन दिल्ली के एक होटल में रोका गया। इसके बाद उन्होंने जांच की तो पता चला की रेलवे के नियुक्ति पत्र फर्जी हैं। बाद में उन्होंने रुपये मांगे तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी देकर मना कर दिया। शहर थाना के जांच अधिकारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि कंवरभान की शिकायत पर पवन, सालवन तथा विशाल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]
Jind News: नौकरी लगवाने के नाम पर सात युवकों से 56 लाख ठगे