[ad_1]
14जेएनडी33: नेशनल तलवारबाजी प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतने वाली हर्ष। स्रोत परिजन
उचाना। उत्तराखंड के हल्द्वानी में 13 फरवरी को आयोजित 38वें नेशनल तलवारबाजी प्रतियोगिता में खटकड़ गांव की बेटी हर्ष पुत्री बलराज सिंह ने सिल्वर मेडल जीता। हर्ष ने टीम हरियाणा की तरफ से प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में 21 राज्यों की टीम ने भाग लिया था।
हर्ष के दादा मिया सिंह खटकड़ ने बताया कि उनकी पोती पंजाब यूनिवर्सिटी बीकॉम, एलएलबी द्वितीय वर्ष की छात्रा है। हर्ष ने सिल्वर मेडल जीतकर अपने गांव, जिले एवं राज्य का नाम रोशन किया। सेवानिवृत्त एक्सईएन पाला राम, सेवानिवृत्त चीफ इंजीनियर साधुराम सिंगला, सेवानिवृत्त प्रिंसिपल नफे सिंह मलिक, मा. खजान सिंह खटकड़, आजाद सिंह आर्य, सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं अधिकारी एसोसिएशन के प्रधान किताब सिंह भनवाला, भूपेंद्र सेढ़ा माजरा, डिप्टी एडवोकेट जनरल अनिल चहल, डीएस भारद्वाज, डॉ. रवि ने इस उपलब्धि पर बधाई दी और और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
[ad_2]