Jind News: निहारिका और तरुण कुमार ने मेहनत से प्रदेश का नाम रोशन किया haryanacircle.com

[ad_1]

जींद। राम ढुल स्विमिंग कोच से प्रशिक्षण ले रहे दो होनहार खिलाड़ी निहारिका और तरुण कुमार ने अपनी मेहनत और लगन से प्रदेश का नाम रोशन किया है। इन दोनों बच्चों के पिता कुलदीप बाजवान मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं।

आर्थिक तंगी और सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने कभी भी अपने बच्चों के सपनों को कमजोर नहीं पड़ने दिया। करीब पांच से छह वर्ष पहले शुरू हुआ यह सफर आज स्टेट और नेशनल स्तर की बड़ी उपलब्धियों में बदल चुका है। 15 वर्षीय निहारिका ने तैराकी और वॉटरपोलो में शानदार प्रदर्शन करते हुए कई पदक अपने नाम किए हैं।

उन्होंने जूनियर नेशनल स्विमिंग में दो पदक, वॉटरपोलो जूनियर नेशनल में एक उपलब्धि हासिल की। स्कूल स्टेट प्रतियोगिता में दूसरा स्थान, हरियाणा स्पोर्ट्स एसोसिएशन महाकुंभ में दूसरा स्थान और गोल्ड मेडल, हरियाणा ओलंपिक में दूसरा व तीसरा स्थान तथा खेलो हरियाणा में तीसरा स्थान प्राप्त किया। वॉटरपोलो में भी निहारिका ने स्टेट स्तर पर दो गोल्ड मेडल जीते हैं।

सीनियर स्टेट प्रतियोगिता में भी उन्होंने दूसरा स्थान हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। वहीं 16 वर्षीय तरुण कुमार ने भी तैराकी में निरंतर बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने स्कूल स्टेट प्रतियोगिता में तीसरा स्थान दो बार प्राप्त किया। महाकुंभ स्टेट में चार स्वर्ण पदक जीतकर सभी को चौंका दिया। खेलो हरियाणा में दूसरा स्थान, एचएसए गेम्स में दो बार दूसरा स्थान तथा हरियाणा गेम्स में तीसरा स्थान हासिल किया। पिता कुलदीप बाजवान की मेहनत और संघर्ष ने बच्चों को आगे बढ़ने की ताकत दी। आज निहारिका और तरुण की सफलता सिर्फ उनकी नहीं, बल्कि उस परिवार की जीत है जिसने मुश्किल हालात में भी सपनों को जिंदा रखा।

25जेएनडी04:निहारिका खिलाड़ी।– फोटो : reasi news

[ad_2]