{“_id”:”67d1daeeffe6b137b00b24cc”,”slug”:”there-will-be-a-strike-on-march-17-demanding-recruitment-to-the-vacant-posts-of-patients-in-the-civil-hospital-jind-news-c-199-1-jnd1002-131397-2025-03-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jind News: नागरिक अस्पताल में खाली पड़े चिकित्सकों के पद पर भर्ती की मांग को लेकर 17 मार्च को धरना”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Thu, 13 Mar 2025 12:35 AM IST
#
जींद। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी लोकल कमेटी के आह्वान पर नागरिक अस्पताल जींद में खाली पड़े विशेषज्ञ डॉक्टरों और अन्य सहायक स्टाफ की भर्ती, अल्ट्रासाउंड सहित सभी तरह की जांच और दवाइयों का प्रबंध करने की मांग को लेकर नागरिक अस्पताल परिसर में 17 मार्च को धरना दिया जाएगा। इसमें जींद शहर व आस-पास के गांव के लोग शामिल होंगे। पार्टी के लोकल कमेटी सचिव संदीप जाजवान ने कहा कि जींद जिला तो कई महीनों से बिना सिविल सर्जन के ही चल रहा है। अकेले नागरिक अस्पताल जींद 30 पद डॉक्टरों के खाली पड़े हैं और विशेषज्ञ डॉक्टरों की भारी कमी है। पिछले दो साल से आंखों के ऑपरेशन भी बंद हैं। इसी तरह वार्ड अटेंडेंट, सफाई कर्मचारियों और अन्य सहायक स्टाफ के बड़ी संख्या में पद खाली हैं। नागरिक अस्पताल बेसहारा बंदरों और कुत्तों की शरण स्थली बना हुआ है। ऐसे में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी लोकल कमेटी जींद के आह्वान पर जन समस्याओं को लेकर 17 मार्च को नागरिक अस्पताल में धरना दिया जाएगा।