{“_id”:”6761bdf0f8a13b6df704f6f4″,”slug”:”stay-away-from-drugs-explain-to-those-who-are-doing-it-jind-news-c-199-1-sroh1009-127165-2024-12-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jind News: नशे से दूरी बनाएं, जो कर रहा है उसे समझाएं”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
17जेएनडी03: नशे के खिलाफ विद्यर्थियों को प्राचार्य सत्यवान मलिक जागरूक करते हुए। संवाद
जींद। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अमर उजाला की ओर से नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस की पाठशाला का आयोजन प्राचार्य सत्यवान मलिक की अध्यक्षता में किया।
Trending Videos
कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर डीएसपी जितेंद्र सिंह, नारकोटिक्स विभाग से ईएसआई नरेश, पुलिस प्रवक्ता अमित खर्ब ने विद्यार्थियों को नशे को समाज से समाप्त करने के लिए जागरूक किया।
डीएसपी जितेंद्र सिंह ने कहा कि अभियान को सफल बनाने के लिए हर किसी को नशा रोकने के लिए इस मुहिम के साथ जुड़ने की जरूरत है। आसपास के लोगों को भी नशा से दूर रहने के लिए जागरूक करना चाहिए। उन्होंने कॉलेज के छात्रों को नशे से दूर रहने और जीवन में अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करने का मंत्र दिया। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि अगर उनके परिवार में कोई नशा करता है तो उनको समझाए। इसके अलावा महाविद्यालय में जो विद्यार्थी नशे की चपेट में है तो इसकी जानकारी उनके परिजनों और प्राध्यापकों को देकर उसके जीवन को बचाने में वह खुद की भागीदारी दिखा सकते है।
प्राचार्य सत्यवान मलिक ने कहा कि युवा पीढ़ी नशे से दूर रहकर ही अपने जीवन में लक्ष्य को पा सकती है। उन्होंने कहा कि नशा घर परिवार को भी बर्बाद कर देता है। पुलिस प्रशासन भी नशा के विरुद्ध व्यापक स्तर पर गांव-गांव में अभियान चला रहा है। युवाओं को नशाखोरी से दूर रखने के लिए खेल गतिविधियों में शामिल होना चाहिए।
पुलिस प्रवक्ता अमित खर्ब ने विद्यार्थियों को टास्क देकर पैसा कमाने, डिजिटल अरेस्ट, सहित साइबर ठगी, फेसबुक व मोबाइल में चलने वाली अन्य एप के माध्यम से होने वाली ठगी से बचने के लिए जागरूक किया। उन्होंने किसी भी अनजान व्हाट्सअप ग्रुप से नहीं जुड़ने और अनजान व्यक्ति की ओर से भेजे गए लिंक को न हीं खोलने की भी सलाह दी।
इस अवसर पर डॉ. शमशेर सिंह, एंटी ड्रग कमेटी समन्वयक रणधीर खटकड़, एनसीसी इंचार्ज लेफ्टिनेंट पवन बत्रा, प्राध्यापिका ज्योति श्योराण, सुमन भारद्वाज, प्राध्यापिका पुष्पा, मनोज सिवाच, कृष्ण खटकड़, पूनम भनवाला, विशाल रेढू मौजूद रहे।