{“_id”:”6914d3a8f1c03bc25c069abb”,”slug”:”awareness-about-drug-addiction-jind-news-c-199-1-sroh1009-143791-2025-11-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jind News: नशा मुक्ति के बारे में किया जागरूकता”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
12जेएनडी32: नशा मुक्ति टीम के इंचार्ज नरेश ढांड विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए। स्रोत : पुल – फोटो : भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के अंतर्गत अंतरमहाविद्यालय महिला बैडमिंटन ट्रायल प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी। संवाद।
जींद। नशा मुक्ति टीम ने बुधवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय राजपुरा में टीम इंचार्ज उप निरीक्षक नरेश ढांडा की अध्यक्षता में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। नरेश ढांडा ने कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य हैं और यदि युवा वर्ग नशे की गिरफ्त में चला जाता है तो देश प्रगति नहीं कर सकता। नशा शरीर को अंदर से कमजोर कर देता है, मानसिक संतुलन बिगाड़ देता है। परिवार एवं समाज पर नकारात्मक प्रभाव डालता है। उन्होंने कई वास्तविक उदाहरण देकर बच्चों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा साइबर ठगी से बचने के लिए भी विद्यार्थियों को समझाया।