in

Jind News: नरवाना से केवल एक महिला ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भरा नामांकन haryanacircle.com

Jind News: नरवाना से केवल एक महिला ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भरा नामांकन  haryanacircle.com



11जेएनडी32 : नरवाना विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में रिटर्निंग अ​धिकारी को नाम

जींद। जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों से विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र जमा करवाए जा रहे हैं। नरवाना से अभी तक केवल एक ही महिला ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।

Trending Videos

नामांकन दाखिल करने वाली गांव रसीदां निवासी पोहली है। पोहली कोई इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं भरती है। उसके खाते में एक हजार रुपये हैं जबकि उनके पास पांच हजार रुपये की नकदी है। उसके पति के खाते में भी एक हजार रुपये हैं। पोहली के पास आठ ग्राम सोने के जेवरात हैं, जिनकी कीमत 57 हजार 600 रुपये है। पोहली के पास कुल 63 हजार 600 रुपये की चल संपत्ति है जबकि उसके पास कोई अचल संपत्ति नहीं है।

वहीं जुलाना विधानसभा क्षेत्र से तीन उम्मीदवारों इंद्रजीत व प्रेम कुमार ने निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में नामांकन दाखिल किया। विनेश ने कांग्रेस के टिकट पर नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं सफीदों में पूर्व विधायक जसबीर देशवाल, जजपा से सुशील कुमार, आरपीआई से रिंकू, निर्दलीय सुभाष सैनी तथा निर्मलजीत सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। जींद विधानसभा क्षेत्र से चार लोगों निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में वेद प्रकाश, सुरेशचंद, विकास, अंकित कुमार और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया से कपूर सिंह ने अपना नामांकन दर्ज करवाया। वहीं उचाना से कांग्रेस की तरफ से बृजेंद्र सिंह, आम आदमी पार्टी की तरफ से पवन फौजी, निर्दलीय उम्मीदवार के तौर अमरजीत सिंह, विनोद दुलगच, ईश्वर सिंह खटकड़, वीरेंद्र घोघडिय़ां, बिजेंद्र सिंह, दिलबाग संडील ने अपना नामांकन पत्र दाखिल करवाया।


Charkhi Dadri News: चुनाव के दौरान बल्क एसएमएस भेजना गैर कानूनी  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: चुनाव के दौरान बल्क एसएमएस भेजना गैर कानूनी Latest Haryana News

Fatehabad News: जोहड़ में पानी आपूर्ति के लिए बने पौंड में गिरने से चार साल के बच्चे की मौत  Haryana Circle News

Fatehabad News: जोहड़ में पानी आपूर्ति के लिए बने पौंड में गिरने से चार साल के बच्चे की मौत Haryana Circle News