{“_id”:”677c1c6e6484336cc30cb72f”,”slug”:”beautification-of-two-ponds-in-naguran-village-will-cost-crores-of-rupees-jind-news-c-199-1-jnd1001-128037-2025-01-06″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jind News: नगूरां गांव में करोड़ों की लागत से होगा दो तालाबों का सुंदरीकरण”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
06जेएनडी07: नगूरां गांव स्थित ज्यूणा वाला तालाब जहां पर सौंदर्यीकरण को लेकर काम शुरू होना है। स
अलेवा। नगूरां गांव में हरियाणा तालाब प्राधिकरण के तहत करोड़ों रुपये की लागत से दो तालाबों का सुंदरीकरण होगा। इसमें डाबी वाले तालाब पर एक करोड़ 10 लाख और ज्यूणा वाले तालाब पर 68 लाख रुपये खर्च होंगे। दोनों तालाबों के सुंदरीकरण को लेकर टेंडर भी हो चुका है। नगूरां गांव के लोगों ने कुछ माह पूर्व डाबी वाले और ज्यूणा वाले तालाब में फैली गंदगी को लेकर पंचायत को अवगत करवा था।
Trending Videos
ग्रामीणों को कहना है कि काफी वर्षों पुराने तालाब कब्जाधारियों और अनदेखी के चलते लुप्त हो रहे हैं। तालाबों में गांव के घरों का गंदा पानी जा रहा है और इसके आसपास लगती काॅलोनी के लोगों में भी बीमारी फैलने की आशंका है। पंचायत बजट के अभाव में उक्त दोनों तालाबों के सुधारीकरण को लेकर कोई कदम नहीं उठा रही थी। गांव के लोगों की मांग के चलते दोनों पंचायतों ने मामले को उचाना के पूर्व विधायक और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के सामने रखा और तालाबों के सुंदरीकरण की बात कही।
मामला पूर्व डिप्टी सीएम के संज्ञान में आते ही दोनों तालाब का सुंदरीकरण को लेकर विभाग के अधिकारियों को तुरंत एस्टीमेट बनाकर भेजने की बात कही। अधिकारियों ने गांव के दोनों तालाबों का एस्टीमेट बनाकर सरकार के पास भेज दिया था। इससे सरकार की तरफ से हरियाणा तालाब प्राधिकरण के तहत एक ड्राइंग तैयार कर दोनों तालाबों के सुंदरीकरण को लेकर करोड़ों रुपये की मंजूरी प्रदान कर दी है।
बाक्स
तालाबों के चारों तरफ बनेगी पटटी, गंदे पानी के लिए लगेगा ट्रीटमेंट प्लांट
नगूरां गांव के दोनों तालाबों पर सौंदर्यीकरण के नाम पर तालाब के चारों तरफ पट्टी बनेगी और गंदे पानी की निकासी के लिए ट्रीटमेंट प्लांट लगेगा। ट्रीटमेंट प्लांट बन जाने के बाद लोगों को गंदे पानी की निकासी से मुक्ति मिलेगी और इसी पानी का प्रयोग खेती या फिर कार्याें के लिए प्रयोग किया जाएगा। तालाबों के अंदर गंदगी की बनी गाद को बाहर निकाला जाएगा और खुदाई होगी।
वर्जन
नगूरां गांव के डाबी वाले तालाब के सुंदरीकरण के लिए एक करोड़ 10 लाख और ज्यूणा वाले तालाब के लिए 68 लाख रुपये मंजूर हो गए हैं। दोनों तालाबों को टेंडर हो चुका है, संबंधित एजेंसी को तालाबों के सौंदर्यीकरण पर काम शुरू करने को लेकर पत्र लिखा गया है।