{“_id”:”677c1cddce907b2de6032590″,”slug”:”shopkeepers-and-villagers-of-naguraan-demanded-the-construction-of-speed-breakers-jind-news-c-199-1-jnd1001-128035-2025-01-06″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jind News: नगूरां के दुकानदारों व ग्रामीणों ने की स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
06जेएनडी06: नगूरां गांव का मुख्य स्टैंड, जहां कोई स्पीड ब्रेकर नहीं है। संवाद
अलेवा। जींद-असंध-कैथल मार्ग पर नगूरां गांव के मुख्य बस स्टैंड पर कोई स्पीड ब्रेकर नहीं होने से यहां पर आए दिन हादसे हो रहे हैं। हादसों के मध्यनजर ग्रामीणों और नगूरां बस स्टैंड दुकानदारों ने मुख्य चौराहे पर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग जिला प्रशासन के उच्चाधिकारियों से की है।
Trending Videos
नगूरां मुख्य स्टैंड स्थित दुकानदार विकास, हवा सिंह, रघुबीर, पवन, जोगिंद्र, सुखबीर, रमेश, महावीर ने बताया कि जींद-असंध-कैथल मार्ग पर स्पीड ब्रेकर नहीं होने से एक वर्ष पूर्व रोहतक निवासी बाइक चालक एक युवक की मौत भी हो चुकी है। इसके अलावा पूर्व में भी तेज स्पीड वाहनों की टक्कर लगने से कई बाइक सवार घायल होने के अलावा हादसों में जान गंवा चुके हैंं। मामले को लेकर ग्रामीणों और दुकानदारों ने अनेक बार राष्ट्रीय राजमार्ग के उच्चाधिकारियों और पंचायत को अवगत करवाया। अभी तक दोनों राष्ट्रीय राजमार्गों पर नगूरां के मुख्य बस स्टैंड किसी प्रकार का स्पीड ब्रेकर नहीं बनाया। इसके कारण गांव के लोगों और दुकानदारों में जिला प्रशासन और राष्ट्रीय राजमार्ग के उच्चाधिकारियों के प्रति रोष है। ग्रामीणों व दुकानदारों का कहना है कि अगर नगूरां गांव में दोनों राष्ट्रीय राजमार्गो पर गांव के मुख्य बस स्टैंड स्पीड ब्रेकर बनाए जाए तो काफी हद तक हादसों से छुटकारा मिलेगा।
बाक्स
जिला प्रशासन के उच्चाधिकारियों को करवाया अवगत : कुलदीप
नगूरां गांव के सरपंच प्रतिनिधि कुलदीप ने बताया कि दोनों राष्ट्रीय राजमार्गों पर हादसों को देखते हुए नगूरां गांव के मुख्य बस स्टैंड पर स्पीड ब्रेकर व मुख्य चौक बनवाने की मांग को लेकर जिला प्रशासन के उच्चाधिकारियों को मिला जा चुका है। अधिकारियों ने मामले को लेकर जल्द गांव के लोगों और दुकानदारों की समस्या का हल करने की बात कही है।