in

Jind News: नकल रहित रही 12वीं की फाइन आर्ट विषय की परीक्षा haryanacircle.com

Jind News: नकल रहित रही 12वीं की फाइन आर्ट विषय की परीक्षा  haryanacircle.com

[ad_1]

जींद। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा की फाइन आर्ट विषय की परीक्षा वीरवार को हुई। परीक्षा में विद्यार्थियों की संख्या कम रही। किसी सेंटर में एक तो किसी में तीन-चार विद्यार्थियों का पेपर था। हालांकि, पुलिस अन्य परीक्षा की तरह मुस्तैद रही। दोपहर साढ़े 12 बजे परीक्षा शुरू हुई। परीक्षा केंद्रों के बाहर शरारती तत्वों पर नजर बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी। नकल के मामलों को रोकने के लिए उड़नदस्ता टीम की संख्या 9 से बढ़ाकर 20 कर दी गई है।

Trending Videos

जिलेभर से राजकीय और प्राइवेट स्कूलों के दोनों कक्षाओं के लगभग साढ़े 36 हजार विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं। इसमें से 10वीं कक्षा के 21 हजार से अधिक और 12वीं कक्षा के साढ़े 15 हजार से अधिक विद्यार्थी शामिल हैं। 10वीं की वार्षिक परीक्षाएं 19 मार्च तक और 12वीं की परीक्षाएं 29 मार्च तक होगी। परीक्षा को लेकर जिले में 86 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें से जींद ब्लॉक में 39, नरवाना ब्लॉक में 15, उचाना ब्लॉक में 17 और सफीदों ब्लॉक में 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सुपरिटेंडेंट विजेंद्र सिंह ने कहा कि 12वीं कक्षा की फाइन आर्ट्स विषय की परीक्षा नकल रहित रही है। उड़नदस्ता टीम लगातार केंद्रों का निरीक्षण कर रही है।

[ad_2]

शाओमी 15 अल्ट्रा 11 मार्च को भारत में लॉन्च होगा:  6.73′ क्वाड कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, 200MP कैमरा और स्नैपड्रैगन 8 Elite प्रोसेसर; एक्सपेक्टेड प्राइस ₹1.30 लाख Today Tech News

शाओमी 15 अल्ट्रा 11 मार्च को भारत में लॉन्च होगा: 6.73′ क्वाड कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, 200MP कैमरा और स्नैपड्रैगन 8 Elite प्रोसेसर; एक्सपेक्टेड प्राइस ₹1.30 लाख Today Tech News

Jind News: जन औषधि दिवस पर आज होगा जन औषधि केंद्र का उद्घाटन  haryanacircle.com

Jind News: जन औषधि दिवस पर आज होगा जन औषधि केंद्र का उद्घाटन haryanacircle.com