[ad_1]
11जेएनडी31-अनाज मंडी का दौरा करते जींद विधायक डॉ. कृष्ण मिड्ढा। संवाद
नरवाना। धान बेचने में 14 दिन से किसानों को आ रही परेशानी को देखते हुए शुक्रवार को जींद, नरवाना, सफीदों और उचाना के नवनिर्वाचित विधायकों ने अनाज मंडियों का दौरा किया। उन्होंने आढ़तियों, किसानों और मिलर्स के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना और हल करवाने का आश्वासन दिया।
बैठक में नवनिर्वाचित विधायक ने सख्त निर्देश दिए कि धान खरीद को लेकर किसानों को किसी तरह की परेशानी नहीं आने दी जानी चाहिए। मंडी में किसानों के लिए शौचालय, पीने के पानी की व्यवस्था अच्छे तरीके से होनी चाहिए। यदि इस मामले में कोताही मिली तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
जींद के नवनिर्वाचित विधायक डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने सुनिश्चित किया कि जो भी धान मंडी में आया है वह एमएसपी पर खरीदा जाए। उन्होंने कहा कि सरकार ने जनता से जो वादे किए हैं, उन्हें हर हाल में पूरा किया जाएगा। उनके साथ डीसी मोहम्मद इमरान रजा, एसडीएम विरेंद्र सहरावत, मंडी सेक्रेटरी, संजय धवन, अनिल सैनी, कृष्ण अहलावत, बबलू गोयल, कुलदीप सिहाग, सुनील वशिष्ठ मौजूद रहे।
कृष्ण बेदी ने सुनी समस्याएं, धान की नमी जांची
नरवाना के नवनिर्वाचित विधायक कृष्ण कुमार बेदी ने मेला मंडी में जाकर धान खरीद प्रक्रिया का जायजा लिया। उन्होंने मंडी में पड़े धान की मीटर से नमी जांची। इस दौरान एसडीएम दलजीत सिंह मौजूद रहे। विधायक ने मेला मंडी स्थित मार्केट कमेटी के कार्यालय में मिलर्स, किसानों तथा आढ़तियों के साथ अलग-अलग बैठक की। विधायक ने कहा कि धान खरीद प्रक्रिया निर्बाध रूप से हो इसके लिए एजेंसियों से जोड़़ा गया है, ताकि खरीद प्रक्रिया सुचारु रूप से चलती रहे। उन्होंने किसानों की रखी गई मांगों पर संज्ञान लेते हुए कहा कि खरीदे गए धान का उठान समय पर हो ताकि मंडी में भीड़ व जाम की स्थिति न बने। किसानों को धान लाने में परेशानी न हो। इसके लिए ट्रांसपोर्टर को तुरंत उठान के निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि डीएफएससी, वेयरहाउस कॉरपोरेशन तथा हैफेड को धान खरीद के लिए दिन तय किए गए हैं। किसानों को डीएपी की की भी समस्या नहीं आने दी जाएगी।
सफीदों में बाहर के दो मिलर्स नियुक्त करने की मांग
सफीदों के नवनिर्वाचित भाजपा विधायक रामकुमार गौतम ने अनाज मंडी का निरीक्षण करने के साथ व्यापारियों और किसानों की समस्याएं सुनीं। व्यापारियों ने कहा कि सफीदों में बाहर के दो राइस मिलरों को नियुक्त किया जाए। सफीदों के चार राइस मिलर ही नियुक्त किए गए हैं। वे एजेंसियों के साथ मिलकर नमी का बहाना बनाकर कटौती के लिए मनमानी करते हैंं। 17 की नमी होते हुए भी 19 की बताई जाती है। रामकुमार गौतम ने डीएफएससी को फोन कर बाहर के दो मिलरों की नियुक्ति करने के निर्देश दिए। उन्होंने आश्वासन दिलाया कि सभी समस्याओं को वह मुख्यमंत्री नायब सैनी के सामने रखेंगे।
धान खरीद में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त : अत्री
भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक देवेंद्र अत्री ने उचाना की नई अतिरिक्त अनाज मंडी का दौरा किया। अत्री ने आढ़ती एसोसिएशन और धान मिलर्स से बातचीत की। उन्होंने कहा कि धान एमएसपी पर ही खरीदा जाएगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि धान की खरीद और उठान में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान एसडीएम डॉ. किरण सिंह, मार्केट कमेटी सचिव संदीप कासनिया, खाद्य आपूर्ति अधिकारी सुरेश घोघड़ियां, अजय कोथ, सतपाल अत्री, दलबीर शयोकंद, सत्यनारायण मखंड, ओमदत्त शर्मा मौजूद रहे।
[ad_2]