[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Fri, 23 Aug 2024 04:17 AM IST
22जेएनडी35: धर्मशाला के बाहर एकजुट हुए हिंदू संगठन के लोग व मौजूद पुलिस।
जींद । सफीदों रोड पर रविदास धर्मशाला में वीरवार को ईसाई धर्म के लोगों की हुई प्रार्थना सभा के दौरान हिंदू संगठनों ने धर्मशाला के बाहर हंगामा किया। उनका कहना था कि सम्मेलन की आड़ में ईसाई धर्म परिवर्तन का काम कर रहे हैं। सम्मेलन में बुलाकर जरूरतमंद लोगों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। हंगामे की सूचना पाकर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने ईसाई धर्म के लोगों से सम्मेलन को लेकर आयोजित कार्यक्रम की अनुमति के दस्तावेज दिखाने के लिए कहा तो पादरी राम कुमार ने कहा कि उन्होंने प्रार्थना सभा के लिए प्रशासन ने अनुमति ली है और यहां पर केवल प्रार्थना सभा हो रही है। हिंदू संगठनों के लगाए गए आरोप गलत हैं। तनाव को देखते हुए पुलिस ने प्रार्थना सभा के आयोजकों से कार्यक्रम बंद करने का आह्वान किया। प्रार्थना सभा बंद होने के बाद हिंदू संगठनों के प्रतिनिधि वहां से चले गए।
सिविल लाइन थाने में तैनात एसआई सुल्तान सिंह ने बताया कि रविदास धर्मशाला में हंगामा होने की सूचना मिली थी। प्रार्थना सभा के आयोजकों के पास प्रशासन से अनुमति ली हुई थी। माहौल खराब नहीं हो दोनों पक्षों को शांत किया गया है।

22जेएनडी35: धर्मशाला के बाहर एकजुट हुए हिंदू संगठन के लोग व मौजूद पुलिस।
[ad_2]
Jind News: धर्म परिवर्तन करने के शक में हिंदू संगठनों का हंगामा


