{“_id”:”679d104cad1b193e350bf591″,”slug”:”demand-for-arrest-of-accused-by-staging-dharna-jind-news-c-199-1-jnd1001-129318-2025-01-31″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jind News: धरना देकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
31जेएनडी27: धरना दे रहे बिजली कर्मचारियों के बीच पहुंचे विभिन्न गांव के ग्रामीण। संवाद
उचाना। उपमंडल बिजली निगम कार्यालय में बिजली निगम के कर्मचारियों का धरना लगातार तीसरे दिन जारी रहा।
Trending Videos
धरने की अध्यक्षता कृष्ण जेई ने की तो मंच संचालन संजय गोयत ने किया। 28 जनवरी को नचार खेड़ा गांव में बिजली चोरी की शिकायत मिलने पर बिजली निगम की टीम के साथ ग्रामीणों द्वारा मारपीट की गई। उसी के विरोध में आरोपियों की गिरफ्तार की मांग को लेकर बिजली निगम कार्यालय पर धरना दिया जा रहा है।
शुक्रवार को दुर्जनपुर, उदयपुर सहित विभिन्न गांव के ग्रामीण पहुंचे। काफी देर तक धरना स्थल पर चली बातचीत के बाद बात सिरे नहीं चढ़ी। कृष्ण जेई ने कहा कि बिजली निगम के अधिकारी, कर्मचारी अपनी डूयटी निभाते है। ऑनलाइन, पोर्टल पर बिजली चोरी की शिकायत आने पर टीम चेकिंग के लिए नचार खेड़ा गांव गई थी।
यहां टीम के साथ ग्रामीणों ने मारपीट की। जब तक पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करती है तब तक बिजली कर्मचारियों की हड़ताल जारी रहेगी। इस तरह से अगर टीम के साथ मारपीट कार्य के दौरान होती रहेगी तो टीम गांव में कैसे बिजली चोरी की शिकायत पर जांच के लिए पहुंचेगी।
इस अवसर पर विकास खटकड़, समुंद्र जेई, नरेंद्र जेई, मनोज जेई, नरेश, जसबीर चहल, कुलदीप, सुनील दत्त, अशोक, कुलबीर फौजी, भरत सिंह, मेहर सिंह, राकेश, सितेंद्र मौजूद थे।