in

Jind News: दो करोड़ से चकाचक होंगी नहर पुल से रेलवे स्टेशन तक की सड़क haryanacircle.com

Jind News: दो करोड़ से चकाचक होंगी नहर पुल से रेलवे स्टेशन तक की सड़क  haryanacircle.com

[ad_1]


11जेएनडी12-नहर पुल से रेलवे स्टेशन तक बनने वाली सड़क का निरीक्षण करते हुए एसडीएम पुलकित मल्होत्

सफीदों। शहर में नहर पुल से रेलवे स्टेशन और हलना पुल वाली सड़क का निर्माण जल्द शुरू होगा। इसको लेकर टेंडर आदि की सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। इन दोनों सड़कों के निर्माण पर लगभग दो करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी।

Trending Videos

मंगलवार को एसडीएम पुलकित मल्होत्रा ने शहर में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पंजाबी शमशान घाट के पास नहर पुल से रेलवे स्टेशन तक रास्ते की जांच की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रास्ते के निर्माण में लगे हुए टूटे पड़े आरसीसी ब्लाकों को बदला जाए। वहीं, अधिकारी समय-समय पर विकास कार्यों में निर्माण की जाने वाली सामग्री की जांच करते रहे। इस दौरान उन्होंने नहर पुल से रेलवे स्टेशन तक बनने वाली लगभग 1500 मीटर लंबी सडक़ का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू करवाने के निर्देश दिए। नगरपालिका के अधिकारियों ने बताया कि इस सड़क का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू करवा दिया जाएगा, जिसके लिए टेंडर आदि की सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। इन दोनों सड़कों के निर्माण पर दो करोड़ की राशि खर्च की जाएगी।

एसडीएम पुलकित मल्होत्रा ने बताया कि नहर पुल से रेलवे स्टेशन तक सड़क टूटी हुई है। इस पर आवागमन करने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इन सड़कों के निर्माण से सब्जी मंडी, रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाले लोगों को सुगम रास्ता मिलेगा। उन्होंने बताया कि हलना पुल वाली सड़क का निर्माण कार्य भी जल्द ही शुरू करवा दिया जाएगा। इस सड़क के बनने से शहर के लोगों को सब्जी मंडी और रेलवे स्टेशन पर आने-जाने के लिए एक विकल्प रास्ता मिलेगा। इससे मेन सड़क पर वाहनों से होने वाली भीड़ में भी कमी आएगी।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क के निर्माण कार्य में प्रयोग होने वाली सामग्री गुणवत्ता परक होनी चाहिए। अधिकारी समय-समय पर इसकी जांच करते रहें, ताकि सड़क की सुविधा लोगों को लंबे समय तक मिलती रहे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि महात्मा गांधी रोड पर बिजली के ट्रांसफार्मर अवरोध पैदा कर रहे हैं, बिजली विभाग से तालमेल कर ट्रांसफार्मर को अन्य उचित जगह पर स्थापित किया जाए, जिससे रास्ता सुगम हो सके। एसडीएम पुलकित मल्होत्रा ने सिंचाई विभाग ने बनाए गए नहर पुल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नहर पुल पर जो सड़क बनी है, उस पर बने गड्ढों और लेवल को दुरूस्त किया जाए, ताकि किसी भी वाहन आदि को चलने में कोई परेशानी न हो।

[ad_2]

Rewari News: पांच पदों के लिए 15 प्रत्याशियों ने दाखिल किए नामांकनपत्र  Latest Haryana News

Rewari News: पांच पदों के लिए 15 प्रत्याशियों ने दाखिल किए नामांकनपत्र Latest Haryana News

रूस ने अमेरिकी स्कूल टीचर मार्क फोगेल को रिहा किया:  बैग में 17 ग्राम गांजा मिला था, 43 महीने से मॉस्को की जेल में थे Today World News

रूस ने अमेरिकी स्कूल टीचर मार्क फोगेल को रिहा किया: बैग में 17 ग्राम गांजा मिला था, 43 महीने से मॉस्को की जेल में थे Today World News