in

Jind News: दोबारा फिर से शुरू हुआ हैप्पी कार्ड वितरण haryanacircle.com

Jind News: दोबारा फिर से शुरू हुआ हैप्पी कार्ड वितरण  haryanacircle.com



21जेएनडी03-शहर का नया बस अड्डा, जहां हैप्पी कार्ड का वितरण होता है। संवाद

जींद। जिले में अंत्योदय परिवारों को फिर से हैप्पी कार्ड वितरण का कार्य शुरू किया जा चुका है। जो लोग अब तक अपने हैप्पी कार्ड नहीं ले पाए हैं, वो बस अड्डा आकर अपने हैप्पी कार्ड ले सकते हैं। हैप्पी कार्ड रोडवेज बसों में एक हजार किलोमीटर मुफ्त यात्रा के लिए बनाया जाता है। चुनावी आचार संहिता लगने के बाद वितरण रोक दिया गया था। अब तक जिले में 1,25,358 से अधिक लाभार्थियों को हैप्पी कार्ड बांटे जा चुके हैं। अब मुख्यालय से बचे हुए हैप्पी कार्ड भी आ गए हैं, जिसका वितरण करना शुरू कर दिया गया है।

गौरतलब है कि सरकार ने अंत्योदय परिवारों के लिए रोडवेज बसों में एक वर्ष में एक हजार किलोमीटर की मुफ्त यात्रा की सुविधा दी है। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए हैप्पी कार्ड बनाए जा रहे हैं। इसी वर्ष मार्च महीने की शुरूआत में लाभार्थियों से इस योजना के तहत आनलाइन आवेदन मांगे गए थे। मई माह में मुख्यालय द्वारा कार्ड बना कर भेजे गए थे। सात जून से जींद के बस अड्डे, नरवाना और सफीदों बस अड्डे पर प्रतिदिन हैप्पी कार्ड वितरण शुरू किया गया था। अगस्त में विधानसभा चुनावों को लेकर आचार संहिता लगी तो कार्ड वितरण रोक दिया गया। अब दोबारा से यह काम शुरू होगा।

बॉक्स

125358 लाभार्थियों को बांटे जा चुके हैप्पी कार्ड

जिले में अब तक 149409 से अधिक लाभार्थियों के हैप्पी कार्ड बन चुके हैं। इनमें से 125358 से अधिक लाभार्थियों को हैप्पी कार्ड वितरित किए जा चुके हैं। जींद डिपो में 84649 लाभार्थियों में से 70793 से अधिक लाभार्थियों को हैप्पी कार्ड वितरित किए जा चुके हैं। नरवाना सब डिपो में 46951 में से 37867 से अधिक लाभार्थियों को कार्ड दिए जा चुके हैं। सफीदों सब डिपो में 17809 में से 16698 से अधिक लाभार्थियों को हैप्पी कार्ड सौंपे जा चुके हैं।

वर्जन

मुख्यालय से आए हैप्पी कार्ड का वितरण शुरू किया जा चुका है, जिस भी लाभार्थी का हैप्पी कार्ड है वो बस अड्डा आकर अपना हैप्पी कार्ड ले सकता है। हैप्पी कार्ड वितरण में किसी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी।

-राहुल जैन, महाप्रबंधक, रोडवेज डिपो, जींद


Mahendragarh-Narnaul News: जल की स्वच्छता व संरक्षण के लिए ग्रामीणों को बताया  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: जल की स्वच्छता व संरक्षण के लिए ग्रामीणों को बताया haryanacircle.com

World must respond: Zelenskyy after Russian strike in Dnipro Today World News

World must respond: Zelenskyy after Russian strike in Dnipro Today World News