[ad_1]
“_id”:”67003c1954ef881b7e05e7d4″,”slug”:”in-the-greed-of-earning-double-the-money-the-e-rickshaw-driver-lost-six-and-a-half-lakh-rupees-from-the-woman-jind-news-c-199-1-sroh1009-123964-2024-10-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jind News: दोगुना रुपये कमाने के लालच में ई-रिक्शा चालक महिला से गंवाए साढ़े छह लाख”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Sat, 05 Oct 2024 12:33 AM IST
04जेएनडी14 : पीड़ित महिला बिमला। संवाद
जींद। ई-रिक्शा चालक महिला को कंपनी में रुपये लगाकर दोगुना करने समेत अन्य कई तरह के लालच देकर साढ़े छह लाख रुपये ठगने पर शहर थाना पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
विकास नगर कॉलोनी निवासी बिमला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह ई रिक्शा चलाती है। उनकी मुलाकात इंप्लाइज कॉलोनी निवासी सतीश, सिंध्वीखेड़ा निवासी विनोद, रामबीर कॉलोनी निवासी पूनम से हुई थी। आरोपियों ने हुडा ग्राउंड, बाल भवन रोड तथा भिवानी रोड पर कार्यालय खोला हुआ है। यह सभी आरोपी मजदूरी की कॉपी बनाने का कार्य करते हैं। इन तीनों ने बिजनेस सेट करवाते का झांसा उसको भी दिया। तीनों ने उसको झांसा देकर डेढ़ लाख रुपये की दवाइयां खरीद लीं। इस दवा को दोगुना दाम में बिकवाने का आश्वासन उसको दिया गया, लेकिन दवा नहीं बिकी। इसके बाद उसको क्रिप्टो करंसी में निवेश करने पर ज्यादा मुनाफे की गारंटी दी गई। बीस हजार रुपये निवेश करने पर हर रोज 200 रुपये प्रतिदिन देने की बात कही। इस पर उसने लगभग पांच लाख रुपये का निवेश किया। आरोपी उसे हिमाचल प्रदेश ले गए। जहां पर कार्यक्रम में उसे चांदी की ईंट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के बाद आरोपियों ने उसे वापस ले लिया। लंबा समय बीतने के बाद भी आरोपियों ने न तो उसकी निवेश राशि को वापस किया और न ही उसे चांदी की ईंट दी। जब उसने रुपयों तथा ईंट के लिए दबाव डाला तो उसको बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी गई। शहर थाना पुलिस ने बिमला की शिकायत पर सतीश, पूनम, विनोद के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

04जेएनडी14 : पीड़ित महिला बिमला। संवाद
[ad_2]


