{“_id”:”681baeca0231c11ec307518b”,”slug”:”two-arrested-with-country-made-pistol-jind-news-c-199-1-jnd1002-134274-2025-05-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jind News: देसी पिस्तौल के साथ दो गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Thu, 08 May 2025 12:34 AM IST
07जेएनडी04-सीआईए स्टाफ की गिरफ्त में आरोपी प्रवीण। स्रोत पुलिस – फोटो : udhampur news
Trending Videos
जींद। सीआईए स्टाफ टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दो अलग-अलग जगहों से दो अवैध लोडेड पिस्तौल सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान जींद के गांधी नगर हाल आबाद सेक्टर 8-9 के पास निवासी प्रवीण और छातर निवासी रोहित के रूप में हुई है।
Trending Videos
सीआईए स्टाफ जींद इंचार्ज मनीष कुमार ने बताया कि गांव कंडेला के पास सड़क के किनारे एक युवक खड़ा दिखाई दिया। पूछताछ में उसने अपना नाम प्रवीण बताया। तलाशी में 32 बोर का अवैध पिस्तौल बरामद हुआ। पिस्तौल में कारतूस भरा हुआ था। वहीं सीआईए स्टाफ जींद की दूसरी टीम ने मुख्य सिपाही अनूप सिंह के नेतृत्व में छातर से करसिंधु के बीच बने रजबाहा के नजदीक युवक छातर निवासी रोहित उर्फ साहिल को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक पिस्तौल देशी 315 बोर कारतूस से लोडेड बरामद हुआ। आरोपी को असला सहित काबू कर उसके खिलाफ थाना उचाना में शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया।