in

Jind News: दुकानदार को आग में फेंककर मारने का प्रयास करने का आरोपी गिरफ्तार haryanacircle.com

Jind News: दुकानदार को आग में फेंककर मारने का प्रयास करने का आरोपी गिरफ्तार  haryanacircle.com

[ad_1]


12जेएनडी19-पुलिस गिरफ्त में दुकानदार को जलाकर मारने के प्रयास करने का आरोपी। स्रोत पुलिस

जींद। बुक डिपो के मालिक को आग में फेंक कर मारने के प्रयास में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान सफीदों निवासी आशुतोष के तौर पर हुई है। इस मामले में आरोपी सफीदों के वार्ड-7 निवासी सागर उर्फ गोलू को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है

Trending Videos

पुलिस को तीन अक्तूबर को सूचना मिली थी कि शांति बुक डिपो में आग लगी हुई है। इस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, जहां बुक डिपो के मालिक सुरेश कुमार ने पुलिस को बताया कि वह दो अक्तूबर को अपनी दुकान को देर शाम सही करके घर चला गया। सुबह करीब तीन बजे चौकीदार का फोन आया कि आपकी दुकान में आग लगी है। उसने पहुंचकर देखा कि दुकान जल रही थी। फायर ब्रिगेड व डायल 112 को फोन करके मौके पर बुलाया गया व आग पर काबू पाया गया। पुलिस व फायर ब्रिगेड चली गई थी। वह दुकान के बाहर की खड़ा था उसके 15-20 मिनट बाद वहां पर दो युवक बाइक पर आए। एक के हाथ में पेट्रोल से भरी दो लीटर की बोतल थी। तभी उन्होंने दुकान में पेट्रोल डालकर दोबारा आग लगा दी, जब उसने उनको ऐसा करने से रोकना चाहा तो उन्होंने जान से मारने की नियत से उसे भी दुकान के अंदर फेंक दिया। इससे उसके हाथ और पैर जल गए। पुलिस ने जांच के दौरान चार अक्तूबर को आरोपी आशुतोष को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। इसके बाद इसी मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी सागर उर्फ गोलू को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से वारदात में प्रयोग की गई बाइक भी बरामद कर ली है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने पुरानी रंजिश के चलते बुक डिपो में आग लगाई थी। उसी के चलते दुकान मालिक को भी आग में फेंक दिया था। पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश करके उसे सलाखों के पीछे भेज दिया था।

12जेएनडी19-पुलिस गिरफ्त में दुकानदार को जलाकर मारने के प्रयास करने का आरोपी। स्रोत पुलिस

12जेएनडी19-पुलिस गिरफ्त में दुकानदार को जलाकर मारने के प्रयास करने का आरोपी। स्रोत पुलिस

[ad_2]

Fatehabad News: सस्ता सरिया बता की सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी से 90 हजार की धोखाधड़ी  Haryana Circle News

Fatehabad News: सस्ता सरिया बता की सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी से 90 हजार की धोखाधड़ी Haryana Circle News

Jind News: सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मौत, शिनाख्त नहीं  haryanacircle.com

Jind News: सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मौत, शिनाख्त नहीं haryanacircle.com