in

Jind News: दीक्षा एप पर शिक्षकों को 15 फरवरी तक ऑनलाइन कोर्स करना होगा पूरा haryanacircle.com

Jind News: दीक्षा एप पर शिक्षकों को 15 फरवरी तक ऑनलाइन कोर्स करना होगा पूरा  haryanacircle.com

[ad_1]


07जेएनडी14-राजेश वशिष्ठ, एफएलएन जिला कोऑर्डिनेटर।
– फोटो : संवाद

जींद। निपुण हरियाणा मिशन के अंतर्गत दीक्षा प्लेटफार्म पर शिक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण प्राथमिक शिक्षकों को 15 फरवरी तक पूरा करना होगा। इसके लिए हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद ने जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक, खंड शिक्षा अधिकारी और खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी को पत्र जारी किया है।

Trending Videos

जारी किए गए पत्र के अनुसार विभाग द्वारा प्राथमिक कक्षाओं में बुनियादी शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए शिक्षकों के लिए दीक्षा प्लेटफॅार्म पर दो ऑनलाइन कोर्स करवाए जा रहे हैं, जिसमें कक्षाओं में प्रिंट रिच भरा वातावरण कैसे बनाए और गुणा की समझ बारे प्रशिक्षण दिया जाना है। ई-लर्निंग को बढ़ावा देने को दीक्षा एप पर शिक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। विभाग का तर्क है कि दीक्षा एप ऑनलाइन शिक्षा को लेकर सिर्फ विद्यार्थियों के लिए ही नहीं, बल्कि शिक्षकों के लिए भी काफी मददगार होगा। जिले में 424 प्राइमरी स्कूल हैं, जिसमें 1796 शिक्षक हैं और लगभग 30 हजार विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।

शिक्षकों को एप पर विषयवार पाठ्य सामग्री अपलोड की गई है। एफएलएन के तहत राजकीय स्कूलों में निपुण रामलीला व रफ्तार जैसे कार्यक्रम करवाए जा रहे हैं। एक ओर शिक्षा कक्ष जहां प्रिंट रिच हो रहे हैं, वहीं खेल-खेल में गतिविधि आधारित शिक्षण से विद्यार्थियों को निपुण बनाया जा रहा है। इसमें पिछले कुछ समय से अध्यापक प्रशिक्षणों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। ऐसे में यह प्रशिक्षण विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा देने में कारगर साबित होगा।

बॉक्स………….

ई-लर्निंग को दिया जा रहा है बढ़ावा

शिक्षा निदेशालय की ओर से ई-लर्निंग को बढ़ावा देने पर लगातार कार्य किया जा रहा है। इसके लिए दीक्षा पोर्टल पर शिक्षकों और विद्यार्थियों की सहभागिता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। दीक्षा पोर्टल पर बेहतर और अधिक कंटेंट के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शिक्षकों को बताया जा रहा है कि वह कैसे ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली को बेहतर बना सकते हैं।

-राजेश वशिष्ठ, एफएलएन जिला कोऑर्डिनेटर।

[ad_2]

Jind News: बीबीपुर स्कूल की चार खिलाड़ियों का रग्बी प्रतियोगिया में चयन  haryanacircle.com

Jind News: बीबीपुर स्कूल की चार खिलाड़ियों का रग्बी प्रतियोगिया में चयन haryanacircle.com

Hisar News: पावर इंजीनियर्स को कारण बताओ नोटिस देने से नाराज कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन  Latest Haryana News

Hisar News: पावर इंजीनियर्स को कारण बताओ नोटिस देने से नाराज कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन Latest Haryana News