in

Jind News: दिसंबर में 22 हजार से ज्यादा कार्डधारकों को नहीं मिल पाया सरसों का तेल haryanacircle.com

Jind News: दिसंबर में 22 हजार से ज्यादा कार्डधारकों को नहीं मिल पाया सरसों का तेल  haryanacircle.com

[ad_1]


03जेएनडी05: सफीदों में 30 दिसंबर को सरसों का तेल लेने के लिए राशन डिपो के बाहर लगी लाइन। फाइल फ
– फोटो : दरियापुर पट्टी गांव में खेताें में भरा नाले का पानी।

जींद। खाद्य और आपूर्ति विभाग की तरफ से मिलने वाले राशन में सरसों के तेल से 22 हजार से ज्यादा कार्ड धारकों को वंचित रहना पड़ा था। समय से डिपो पर तेल नहीं पहुंचने के कारण राशन कार्ड धारकों को परेशानी हुई। अब विभाग के पास तेल पहुंचा है। इसके चलते विभाग ने अब आठ जनवरी तक दिसंबर के बकाया सरसों के तेल का वितरण करने के लिए पत्र जारी किया है।

Trending Videos

जिले में दिसंबर माह का 44338 लीटर सरसों का तेल बकाया है। जिन कार्डधारकों को दिसंबर में तेल नहीं मिला था, अब उनको पांच दिन का अवसर दिया गया है। जिले में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के दिसबंर में 2,70,990 उपभोक्ता थे। स्टॉक के अनुसार 22,419 उपभोक्ताओं को तेल नहीं मिला। दिसंबर में राशन डिपो पर समय पर तेल नहीं पहुंचाए जाने के कारण परेशानी हुई थी। सफीदों में भी पिछले कई दिन पहले सरसों के तेल को लेकर मारामारी हुई थी। लोगों को प्रति कार्ड दो लीटर तेल के लिए कई-कई घंटे लाइन में लगना पड़ा था। जिले में ज्यादा कार्डधारक तेल से वंचित रह गए थे। इसको देखते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने कार्डधारकों की संख्या के अनुसार तेल मंगवाया और अब वितरण करने का निर्णय लिया। इसके अलावा दिसंबर में कुछ उपभोक्ता गेहूं व बाजरा लेने से भी वंचित रहे थे, हालांकि डिपो पर गेहूं, बाजरा व चीनी की कमी नहीं थी। राशन डिपो पर जिलेभर में गेहूं का 12.17 लाख किलोग्राम व बाजरे का सात लाख किलोग्राम से ज्यादा स्टॉक बचा हुआ है। इसके अतिरिक्त 78 हजार किलोग्राम से ज्यादा चीनी का स्टॉक बचा हुआ है। डिपो धारकों के पास बकाया चल रहे गेहूं, चीनी व बाजरे का स्टॉक हर माह बचता है। इसका रिकार्ड जिला मुख्यालय में दर्ज होता है।

बाक्स

चालू माह में उपभोक्ता को लेना होता है राशन

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के नियमानुसार उपभोक्ताओं को चालू माह में ही अपना राशन लेना होता है। महीना पूरा होने के बाद राशन डिपो धारक की मशीन में जो राशन शेष बचता है, उसको अगले महीने के राशन में जोड़ा जाता है। विभाग की तरफ से आगामी महीने में आने वाले राशन में कटौती करके उपभोक्ताओं की संख्या के अनुसार पूरा राशन करवाया जाता है।

बाक्स

फरवरी के राशन की भी आ चुकी एलोकेशन

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के पास फरवरी में वितरित होने वाले राशन की भी एलोकेशन आ गई है। इसमें फरवरी में 5,53,474 लाख लीटर सरसों के तेल की एलोकेशन तो 21839 क्विंटल गेहूं और 27203 क्विंटल बाजरे की एलोकेशन आई है।

बाक्स

फरवरी में बढ़े खाद्य एवं आपूर्ति विभाग उपभोक्ता

जिले में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के उपभोक्ताओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसके चलते जनवरी में 2,70,990 उपभोक्ता थे। अब फरवरी में उपभोक्ताओं की संख्या बढ़कर 2,76,737 हो गई। इसके लिए क्रीड ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के पास फरवरी माह में उपभोक्ताओं की संख्या का डाटा भेज दिया है।

बाक्स

आठ जनवरी तक दिसंबर माह का बकाया तेल किया जाएगा वितरित

दिसंबर माह में जिन उपभोक्ताओं ने सरसों का तेल किन्हीं कारणों से नहीं मिला था। अब उनको आठ जनवरी तक तेल लेने का समय मुख्यालय की तरफ से मिला है। फिलहाल सरसों के बकाया तेल को वितरित करने के निर्देश मिले हैं।

-राजेश आर्य खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी जींद।

[ad_2]

New Orleans आतंकी हमले का हॉरर Video आया सामने, कितनी स्पीड से लोगों को रौंद रहा था – India TV Hindi Today World News

New Orleans आतंकी हमले का हॉरर Video आया सामने, कितनी स्पीड से लोगों को रौंद रहा था – India TV Hindi Today World News

Jind News: अग्रवाल संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 4 को  haryanacircle.com

Jind News: अग्रवाल संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 4 को haryanacircle.com