in

Jind News: दिनभर धूप-छांव का चला दाैर, ठिठुरे लोग haryanacircle.com

Jind News: दिनभर धूप-छांव का चला दाैर, ठिठुरे लोग  haryanacircle.com

[ad_1]


24जेएनडी34: बाारिश के बाद खिली गेहूं की फसल। संवाद

जींद। जिले में पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक असर के चलते मंगलवार को दिनभर मौसम में उतार-चढ़ाव बना रहा। बादलों तथा सूर्य के बीच कभी धूप तो कभी छांव दिखाई दी। अधिकतम तापमान में कुछ इजाफा हुआ लेकिन न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। उत्तरी-पश्चिमी हवा के झोंकों से ठिठुरन का अहसास लगातार होता रहा। मंगलवार को अधिकतम तापमान 19 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान सात डिग्री दर्ज किया गया। मौसम में आद्रता 72 प्रतिशत तथा हवा की गति पांच किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई।

Trending Videos

मौसम विभाग के अनुसार मौसम में उतार चढ़ाव बना रहेगा। वीरवार को मौसम फिर से करवट लेगा। इसके चलते फिर से बूंदाबादी की संभावना है। रबी फसल की बिजाई के बाद से दिसंबर माह के तीसरे सप्ताह में किसानों को कुछ राहत मिली है। सूखी ठंड से किसान बेहाल थे। लगातार पाला पड़ने का खतरा भी मंडरा रहा था। अच्छी बारिश की दरकार किसानों को थी। बूंदाबांदी ने भी काफी राहत किसानों को दी है। सोमवार को जीद में 1.2 एमएम, नरवाना में चार एमएम, सफीदों में दो एमएम, उचाना में तीन एमएम, अलेवा में एक एमएम बारिश दर्ज की गई। जुलाना तथा पिल्लूखेड़ा में मंगलवार को बूंदाबांदी हुई। मौसम में आए बदलाव से फसलों व सब्जियों को फायदा होगा।

बूंदाबांदी से फसलों को काफी फायदा पहुंचा है। अब अगले दो दिन धुंध का असर भी देखने को मिलेगा। 26 को फिर से मौसम करवट लेगा। कहीं-कहीं पर बूंदाबांदी तथा हल्की बारिश के आसार बन रहे हैं।

डाॅ. राजेश मौसम वैज्ञानिक

महंगापुर के श्री गुरु तेग बहादुर स्कूल में कबड्डी में प्रतिभाग करते स्कूली बच्चे। संवाद

महंगापुर के श्री गुरु तेग बहादुर स्कूल में कबड्डी में प्रतिभाग करते स्कूली बच्चे। संवाद

[ad_2]

Rewari News: नशे के विरुद्ध अभियान चलाकर पार्षदों को किया जागरूक  Latest Haryana News

Rewari News: नशे के विरुद्ध अभियान चलाकर पार्षदों को किया जागरूक Latest Haryana News

Rewari News: नशे के खिलाफ छात्राओं ने निकाली रैली  Latest Haryana News

Rewari News: नशे के खिलाफ छात्राओं ने निकाली रैली Latest Haryana News