नरवाना। सदर थाना पुलिस ने धार्मिक स्थल के दान पात्र चोरी करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी की गई नकद राशि बरामद की है। आरोपी की पहचान गांव मंगलपुर निवासी विकास उर्फ कोतर के रूप में हुई है।
मंगलपुर निवासी राममेहर ने पुलिस एफआईआर में बताया था कि जुलाई में गांव के दादा खेड़ा स्थित धार्मिक स्थल के दान पात्र का ताला तोड़कर अज्ञात व्यक्ति ने नकदी चोरी कर ली। इस पर पुलिस ने 13 जुलाई 2025 को एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
पुलिस ने तकनीकी जांच और एकत्र किए गए साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की पहचान की। इसके बाद पुलिस ने मंगलपुर निवासी विकास उर्फ कोतर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई 30 हजार रुपये की राशि भी बरामद कर ली है। आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जिला जेल भेज दिया गया।