[ad_1]
21जेएनडी27-रजिस्ट्री करवाने आए बुजुर्ग से बात करते एसडीएम दलजीत सिंह। संवाद
नरवाना। एसडीएम दलजीत सिंह ने बुधवार को कार्यभार संभाल लिया। एसडीएम का तहसीलदार निखिल सिंगला, नायब तहसीलदार सिराज खान, गुरमीत सिंह कोच, संदीप कोच तथा स्टाफ ने स्वागत किया। एसडीएम ने अधिकारियों से परिचय लिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान बरसाती सीजन में शहर में जलभराव एवं सीवरेज अवरुद्ध होने की आशंका अमूमन बनी रहती है। एसडीएम दलजीत सिंह हरियाणा सिविल सर्विसेज 2019 बैच के अधिकारी है। इससे पहले वह हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग में बतौर परीक्षा नियंत्रक एवं सचिव के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे थे। वे नारनौल के नगराधीश के रूप में भी सेवाएं दे चुके हैं। संवाद
[ad_2]
Jind News: दलजीत सिंह ने संभाला एसडीएम पद का कार्यभार